Annapurna Devi will preside over the regional meeting of the Ministry of Women and Child Development in Kevadia
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शनिवार को गुजरात के केवड़िया में मंत्रालय की एक क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जिसका उद्देश्य केंद्र-राज्य समन्वय को बढ़ाना और जमीनी स्तर पर कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सुदृढ़ बनाना है.
इस बैठक में छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की महिला एवं बाल विकास मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और गुजरात की महिला एवं बाल विकास मंत्री भानुबेन बाबरिया भी बैठक में उपस्थित रहेंगी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और सक्षम आंगनवाड़ी तथा पोषण 2.0 के कार्यान्वयन को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.