अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग, कला संकाय की प्रख्यात शिक्षिका प्रो. विभा शर्मा को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2025 (उच्च शिक्षा संस्थानों एवं पॉलिटेक्निक शिक्षकों के लिए) हेतु चुना गया है। वह यह सम्मान देशभर से चयनित 21 शिक्षकों में शामिल होकर आगामी 5 सितम्बर 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में माननीय राष्ट्रपति से प्राप्त करेंगी।
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है। इसमें प्रशस्ति पत्र, रजत पदक और 50,000 रुपये की नगद राशि प्रदान की जाती है। प्रो. विभा शर्मा, जो एएमयू में जनसंपर्क प्रभारी सदस्य भी हैं, ने अपनी अकादमिक और प्रशासनिक सेवाओं से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाई प्रदान की है।
एएमयू की कुलपति प्रो. नायमा खातून ने प्रो. शर्मा को बधाई देते हुए कहा, “यह सम्मान केवल प्रो. विभा शर्मा की शैक्षणिक निष्ठा और विद्वता का प्रतिबिंब नहीं है, बल्कि यह एएमयू की उस प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है जो उत्कृष्ट शिक्षकों को तैयार करने में निरंतर लगी हुई है। उनकी राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।” कुलपति ने विशेष रूप से उनके MOOCs और SWAYAM पाठ्यक्रमों के डिज़ाइन और ड्रामा व थिएटर स्टडीज़ में उनकी विशेषज्ञता को रेखांकित किया।
प्रो-वीसी प्रो. एम. मोहसिन ख़ान ने इस सम्मान को एएमयू के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय की उस मज़बूत शैक्षणिक संस्कृति का प्रमाण है जो शिक्षण और शोध में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करती है।
एएमयू के रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान, आईपीएस ने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय सम्मान शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संभवतः प्रो. विभा शर्मा विश्वविद्यालय की पहली शिक्षिका हैं जिन्हें यह विशिष्ट राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो रहा है।
कला संकाय के डीन प्रो. टी. एन. सतीसन ने प्रो. शर्मा की अकादमिक उपलब्धियों और नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यों ने छात्रों और सहकर्मियों दोनों को प्रेरित किया है। उनके योगदान ने न केवल कला संकाय बल्कि संपूर्ण विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रतिष्ठा को देश-विदेश में मज़बूत किया है।
अंग्रेज़ी विभाग की अध्यक्ष प्रो. शाहिना तरन्नुम ने कहा कि यह सम्मान विभाग के लिए गौरव का क्षण है। अंग्रेज़ी साहित्य पढ़ाने में प्रो. शर्मा की निष्ठा और उत्कृष्टता की दृष्टि ने शैक्षणिक माहौल को समृद्ध किया है।
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी श्री ओमर पीरज़ादा ने कहा कि मीडिया संबंधों में उनकी विशेषज्ञता ने विश्वविद्यालय की सार्वजनिक छवि को नई पहचान दी है और उनका यह राष्ट्रीय सम्मान एएमयू की उपलब्धियों में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है।
एएमयू परिवार ने प्रो. विभा शर्मा को हार्दिक बधाई दी है और उनके इस राष्ट्रीय गौरव को पूरे देश के शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है।