Amit Shah said in Araria, this election is about driving out infiltrators from Bihar.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अररिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि यह चुनाव भाजपा के लिए सिर्फ़ सत्ता में आने का नहीं, बल्कि “बिहार की पवित्र धरती से घुसपैठियों को बाहर करने” का चुनाव है।
शाह ने कहा, “राहुल और लालू के लिए यह चुनाव उनकी पार्टी को जिताने और लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है। लेकिन हमारे लिए, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए, यह चुनाव बिहार से घुसपैठियों को निकालने का है। NDA को दो-तिहाई बहुमत से जीत दिलाइए, मैं वादा करता हूं कि भाजपा बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को निकालने का काम करेगी।”
गृह मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इन दलों ने अपने शासनकाल में भारी भ्रष्टाचार किया। उन्होंने आरोप लगाया,
“लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, तमाम घोटाले किए। कांग्रेस ने देश को 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों से लूटा। लेकिन मोदी सरकार, जो पिछले 11 वर्षों से सत्ता में है, उस पर विपक्ष एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सका। हमने पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई है।”
हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर भी शाह ने निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह यात्रा घुसपैठियों के मताधिकार बचाने के लिए निकाली गई थी. शाह ने कहा, “हाल ही में राहुल बाबा आए थे. उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली क्योंकि चुनाव आयोग बिहार की मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटा रहा है। लालू एंड कंपनी और राहुल बाबा सभी घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार देना चाहते हैं। क्या हमें घुसपैठियों को मताधिकार देना चाहिए? आप सब भारतीय नागरिक हैं, आपका मताधिकार कोई नहीं छीन सकता। राहुल बाबा, ध्यान से सुन लीजिए—बिहार हो या कोई और जगह, भाजपा का संकल्प है कि हम घुसपैठियों को एक-एक कर बाहर करेंगे। लालू और राहुल की पार्टी घुसपैठियों को बचाना चाहती है, और हम उन्हें निकालना चाहते हैं.
शाह ने कांग्रेस और राजद पर और तीखे वार करते हुए कहा, “ये दो राजकुमार—एक सोनिया जी का बेटा और दूसरा लालू जी का बेटा—दोनों से पूछिए कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया। मेरे पास लंबी सूची है कि मोदी सरकार ने बिहार के लिए क्या-क्या किया है. सोनिया-मनमोहन सरकार के समय 10 साल में बिहार को सिर्फ़ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये मिले थे। 2014 से 2025 तक मोदी जी ने बिहार को 16 लाख करोड़ रुपये दिए. दर्जनों सड़कें, सिंचाई सुविधाएं, बरौनी उद्योगों को दोबारा शुरू करना, कोसी-लिंक प्रोजेक्ट... अगर यह सब किसी ने किया है तो मोदी जी ने किया है.
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
वर्तमान में 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास 131 सदस्य हैं—भाजपा के 80 विधायक, जदयू के 45, HAM(S) के 4 और 2 निर्दलीय का समर्थन.