अमित शाह ने राज्यसभा में पारित कराने के लिए दो जम्मू-कश्मीर विधेयक किए पेश

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-12-2023
Amit Shah
Amit Shah

 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया. शाह ने दोनों विधेयकों को राज्यसभा में पारित करने के लिए पेश किया क्योंकि दोनों को 6 दिसंबर को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.

शाह ने 6 दिसंबर को लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2023 उन लोगों को न्याय देगा जो पिछले 70 वर्षों से अपने अधिकारों से वंचित थे.

उन्होंने कहा, ''मैं जो विधेयक यहां लाया हूं, वे उन लोगों को न्याय दिलाने और अधिकार प्रदान करने से संबंधित हैं जिनके खिलाफ अन्याय हुआ, जिनका अपमान किया गया और जिनकी उपेक्षा की गई.'' उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में जो लोग वंचित हैं, उन्हें आगे लाना चाहिए और यही भारत के संविधान की मूल भावना है. 

 

ये भी पढ़ें :  अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
ये भी पढ़ें :   अदब में ज़ेहनी कैफियत खुल कर सामने आती है , बोले खालिद जावेद
ये भी पढ़ें :   उर्दू जबान अगर मेरी मादरी जबान नहीं होती, तो मैं रेडियो पर मकबूल नहीं होताः आरजे नावेद