आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं को लगातार दूसरे दिन जोश भरा। एक भाजपा नेता ने यह जानकारी दी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार दो दिवसीय बिहार प्रवास के समापन से पूर्व शाह समस्तीपुर और अररिया जिलों के दौरे पर हैं.
जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुक्रवार को शाह ने पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बैठक की थी, उसके बाद प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव अभियान समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की थी। उन्होंने हमें आगामी चुनाव में राजग की विजय का मंत्र दिया.
उन्होंने बताया कि बेतिया में करीब दस जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। जायसवाल ने कहा, ‘‘आज उनकी बैठकें समस्तीपुर के सरायरंजन और अररिया के फोर्ब्सगंज में हैं.
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के मुख्य रणनीतिकार माने जाने वाले शाह पखवाड़े भर में दूसरी बार बिहार के दौरे पर आए हैं.
इससे पहले वह 18-19 सितंबर को यहां आये थे, जब उन्होंने रोहतास और बेगूसराय जिलों में पार्टी सम्मेलनों को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे ‘‘हर घर जाकर’’ यह संदेश दें कि यदि ‘‘इंडिया’’ गठबंधन सत्ता में आया तो ‘‘बिहार घुसपैठियों से भर जाएगा’’। शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे कांग्रेस के ‘‘वोट चोरी’’ वाले नैरेटिव को बेनकाब करें.