बालटाल के रास्ते फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम मार्ग से अब भी निलंबित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Amarnath Yatra resumed via Baltal, Pahalgam route still suspended
Amarnath Yatra resumed via Baltal, Pahalgam route still suspended

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
भारी बारिश के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा बृहस्पतिवार को बालटाल मार्ग से फिर से शुरू हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
हालांकि, उन्होंने बताया कि पहलगाम मार्ग पर तत्काल रखरखाव व मरम्मत कार्य किए जाने के कारण इस मार्ग से यात्रा स्थगित है।
 
कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही असुरक्षित हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी.
 
एक अधिकारी ने बताया, “आज सुबह बालटाल मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई..
 
उन्होंने कहा, “हाल ही में हुई बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी.
 
अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले को जाने की अनुमति नहीं होगी.
 
इस वर्ष अब तक 3.93 लाख से अधिक यात्री गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। तीन जुलाई से शुरू हुई वार्षिक यात्रा नौ अगस्त को समाप्त होगी।