मुंबई. 'बिग बॉस 7' की विजेता रही अभिनेत्री गौहर खान इस समय अपने मातृत्व का आनंद ले रही हैं. उन्होंने अपने बेटे जेहान के साथ अपनी मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं. गौहर और अभिनेता जैद दरबार दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. दंपति का एक बेटा है. जैद म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं.
'इश्कजादे' फेम अभिनेत्री एक शौकीन सोशल मीडिया यूजर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 9.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ जिंदगी के रंग-बिरंगे अपडेट्स शेयर करती नजर आती हैं.
अब, उन्होंने कई फोटो शेयर की है. जिसमें वह हरे रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए हवाई अड्डे के अंदर खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और काले धूप के चश्मे और सफेद स्नीकर्स के साथ लुक को पूरा किया है.
गौहर ने अपने बच्चे को गोद में ले रखा है, जिसने बीनी कैप के साथ मैचिंग को-ऑर्ड सेट भी पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है और वह उसका हाथ चूमती नजर आ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल 'झलक दिखला जा 11' में होस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें : है राम के वजूद पे हिन्दोस्तां को नाज़
ये भी पढ़ें : हिन्दी कवियों को भी है पैग़म्बरों पर नाज़