भीलवाड़ा के धुवाला गांव में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-10-2025
A new industrial area will be built in Dhuwala village of Bhilwara: Chief Minister Bhajanlal Sharma
A new industrial area will be built in Dhuwala village of Bhilwara: Chief Minister Bhajanlal Sharma

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 राजस्थान सरकार ने स्थानीय निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए भीलवाड़ा जिले के धुवाला गांव में एक नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को मंजूरी दी है। यह जानकारी बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान से मिली।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) को मांडल तहसील के धुवाला गांव में 82.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।
 
यह भूमि राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959 के नियम 11ए के तहत इस शर्त के साथ आवंटित की गई है कि वहां केवल गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां ही स्थापित की जाएंगी।
 
बयान के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य राज्य भर में औद्योगिक और ऊर्जा विकास को गति देना, स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करना और निजी निवेश को प्रोत्साहित करना है।
 
सरकार ने कहा कि यह नई सुविधा राजस्थान में एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में भीलवाड़ा की स्थिति को और मजबूत करेगी।