कांग्रेस प्रवक्ता ने सरफराज का चयन नहीं होने को ‘उपनाम’ से जोड़ा, भाजपा ने साधा निशाना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-10-2025
Congress spokesperson linked Sarfaraz's non-selection to his 'nickname', drawing sharp criticism from the BJP.
Congress spokesperson linked Sarfaraz's non-selection to his 'nickname', drawing sharp criticism from the BJP.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बुधवार को यह सवाल उठाकर एक विवाद खड़ा कर दिया कि क्या मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को ‘‘उनके उपनाम की वजह से’’ भारतीय ए क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘हम जानते हैं’’ कि इस मामले में उनका क्या रुख है।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ‘सांपद्रायिक एजेंडे’ से क्रिकेट को दूर रखा जाना चाहिए।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआईआई) की राष्ट्रीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। खान को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दो अलग-अलग टीमों में स्थान नहीं मिला।
 
हाल ही में अपना वजन अच्छा खासा कम करने वाले 26 वर्षीय खान ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय ए टीम में उन्हें शामिल न किए जाने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और लोगों ने पूछा कि टीम में जगह पाने के लिए वह और क्या कर सकते हैं।
 
कांग्रेस नेता मोहम्मद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘क्या सरफ़राज़ खान को उनके उपनाम की वजह से नहीं चुना गया है? बस पूछ रही हूं। हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं।’’