A history-sheeter carrying a reward of Rs 25,000 was injured during an encounter in Meerut.
मेरठ (उप्र)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश के तहत मेरठ-हापुड़ मार्ग पर मंगलवार देर रात तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई।
खरखौदा थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह के अनुसार, पुलिस टीम को एक बारातघर के पास स्थित बाग में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। पुलिस ने जब बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान उलधन गांव निवासी आसिफ के रूप में हुई है। उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
पुलिस ने बताया कि आसिफ खरखौदा थाने में हिस्ट्रीशीटर के रूप में नामजद है और उसके खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद तथा आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हाल में वह चार-पांच अक्टूबर की रात उलधन गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर पशु वध कर मांस और खाल बेचने की वारदात में कथित रूप से शामिल था। इस घटना में वह वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
घटना के संबंध में खरखौदा थाने में नया मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि घायल अभियुक्त को इलाज के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।