तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, चेन्नई के बांधों से समुद्र में छोड़ा जा रहा पानी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-10-2025
तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, चेन्नई के बांधों से समुद्र में डूब रहा पानी
तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, चेन्नई के बांधों से समुद्र में डूब रहा पानी

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश से कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं और कुछ जिलों में धान की फसल डूब गई है। इसके अलावा जलभराव के बाद विल्लुपुरम बस स्टैंड पर यात्री फंस गए।
 
दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर बना निम्न दाब क्षेत्र एक अवदाब में परिवर्तित हो गया है और अगले 24 घंटे के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर/उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है।
 
तमिलनाडु तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम पर बना एक और निम्न दाब क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है तथा अगले 12 घंटे के दौरान इसके अवदाब में परिवर्तित होने से और अधिक बारिश का अनुमान है।
 
चेन्नई में, जल संसाधन विभाग ने तीन जलाशयों से अतिरिक्त पानी छोड़ने की घोषणा की क्योंकि जल स्तर तेजी से जलाशय चरम सीमा की ओर बढ़ रहा है।
 
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लोग घबराएं नहीं। चेम्बरमबक्कम, पुझल और पूंडी जलाशयों से पानी समुद्र में छोड़ा जाना शुरू हो चुका है।’’
 
उन्होंने कहा कि अगर बहुत भारी बारिश भी होती है, तो भी छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा सीमित रहेगी और यह सुरक्षित रूप से समुद्र तक पहुंच जाएगा।
 
चेन्नई में, 35 फुट क्षमता वाले पूंडी जलाशय में 78.49 प्रतिशत जल संग्रहण हो चुका है, जबकि 18.86 फुट की पूर्ण क्षमता वाले चोलावरम में 42.37 प्रतिशत जल है। 21.2 फुट क्षमता वाली रेड हिल्स (पुझल झील) में जलस्तर 83.18 प्रतिशत तक पहुंच गया है जबकि 24 फुट ऊंचे चेम्बरमबक्कम बांध में 77.23 प्रतिशत जल है। वीरनम और थेरवॉय कंडीगई में जल स्तर क्रमशः 24 फुट और 36.6 फुट की अपनी पूर्ण क्षमता के मुकाबले 77.23 प्रतिशत और 86 प्रतिशत तक पहुंच गया है।