भारत ने पाकिस्तान के साथ डाक और पार्सल सेवा को बंद किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-05-2025
India suspends postal and parcel services with Pakistan
India suspends postal and parcel services with Pakistan

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच हवाई और जमीनी मार्गों के माध्यम से पड़ोसी देश के साथ सभी श्रेणियों के डाक और पार्सल का आदान-प्रदान शनिवार को बंद कर दिया.
 
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
 
सेवाओं को स्थगित करने का आदेश डाक विभाग द्वारा जारी किया गया, जो संचार मंत्रालय के अधीन कार्य करता है.
 
पहलगाम हमले के तार ‘‘सीमा पार’’ से जुड़े होने का हवाला देते हुए भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प जताया है.