क्या आप मेकअप हटाने का सही तरीका जानती हैं ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-07-2021
क्या आप मेकअप हटाने का सही तरीका जानती हैं ?
क्या आप मेकअप हटाने का सही तरीका जानती हैं ?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

हर लड़की को अच्छा मेकअप खरीदना और इस्तेमाल करना पसंद है. महिला के मेकअप करने से जहां चार चांद लग जाते हैं, वहीं इससे चेहरे की त्वचा के छोटे-छोटे दोष भी छिप जाते हैं. लेकिन इतना ही जरूरी है मेकअप को साफ करना भी.

अगर आप ऐसा नहीं करतीं, तो आपकी अच्छी और साफ त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. मुंहासे भी हो सकते हैं. फुंसियां भी चेहरे पर आ सकती हैं. ऐसे में मेकअप लगाने की कला सीखनी के साथ आपको इसे साफ करने का तरीका भी आना चाहिए.

त्वचा विशेषज्ञ प्राइमर, लिक्विड फाउंडेशन, बेस, फेस पाउडर, ब्लश ऑन, मस्कारा, हाइलाइटर, कंसीलर जैसे मेकअप के इस्तेमाल के सख्त विरोधी हैं. लेकिन हॉबी के आगे डॉक्टरों की कौन सुनता है. बावजूद इसके महिलाओं का मेकअप करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन इसे हटाने में त्वचा का स्वास्थ्य दांव पर होता है. बाद में इसके गंभीर

परिणाम भुगतने पड़ते हैं.यहां त्वचा विशेषज्ञों और ब्यूटीशियनों के मेकअप हटाने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं. इन का पालन करने से मेकअप लगाने के बावजूद त्वचा साफ रहेगी. किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.

विशेषज्ञों के मुताबिक, मेकअप बहुत देर तक नहीं रखना चाहिए. अगर आपको पूरे दिन मेकअप रखना है तो कम से कम 8 घंटे के बाद उसे रिफ्रेश करें.मेकअप हटाने के लिए सिर्फ फेस वॉश से चेहरा धोने का मतलब है, आपने अपने चेहरे पर मेकअप अच्छी तरह किया है. इससे छिद्र बंद हो गई है.

मेकअप करने से चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. पसीने का प्रवाह रुक जाता है, जिसके कारण पिंपल्स हो जाते हैं. मुंहासे और फुंसियां बढ़ने लगती हैं.विशेषज्ञों का कहना है कि मेकअप हटाने में कभी देरी न करें. बाहर से घर पहुंचते ही या समारोह के बाद अपने मेकअप साफ कर लें. मेकअप कर रात को सोने से बचें.

विशेषज्ञों का कहना है कि मेकअप पर हजारों रुपये खर्च किए जाते हैं. इसी तरह मेकअप हटाने के लिए भी मानक उत्पादों का उपयोग करें.किसी अच्छे ब्रांड का मेकअप रिमूवर या कोई साफ और शुद्ध तेल जैसे नारियल, बादाम और विटामिन ई का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन तेलों को रोमछिद्रों की मदद से चेहरे और गर्दन पर मालिश कर. रूई की मदद से चेहरे को साफ करें.मेकअप को साफ करते समय पहले चेहरे पर तेल की मालिश करें. रूई की मदद से इसे साफ करें. फिर फेस वॉश से चेहरा धोएं .

मेकअप हटाने की प्रक्रिया यहीं खत्म नहीं होती. अब आप अपने चेहरे पर एक अच्छी ब्रांड क्लींजिंग 7 मिनट तक करें. फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें.मेकअप हटाने के बाद आप किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें या फिर गुलाब जल लगाएं.

मेकअप हटाने के 20 से 30 मिनट बाद आपको अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए किसी अच्छे ब्रांड की क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए.