टीवीएस मोटर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 610 करोड़ रुपये पर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
TVS Motor Q1 net profit rises 32% to Rs 610 crore
TVS Motor Q1 net profit rises 32% to Rs 610 crore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
 
टीवीएस मोटर कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत के उछाल के साथ 610 करोड़ रुपये रहा है.
 
कंपनी ने तिमाही के दौरान अपनी सबसे ऊंची बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है, जिससे उसका मुनाफा भी बढ़ा है.
 
कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में 461 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
 
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 12,250 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,355 करोड़ रुपये थी.
 
कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में उसने अपनी सबसे ऊंची तिमाही बिक्री दर्ज की है। तिमाही के दौरान निर्यात सहित उसकी कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जून तिमाही में कंपनी ने 12.77 लाख इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 10.87 लाख वाहन रही थी.
 
पहली तिमाही में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 6.21 लाख इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5.14 लाख इकाई थी.
 
जून तिमाही में कंपनी की स्कूटर बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 4.99 लाख इकाई हो गई, जबकि 2024-25 की पहली तिमाही में यह 4.18 लाख इकाई थी.
 
समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के 31,000 इकाई से 46 प्रतिशत बढ़कर 45,000 इकाई हो गई.
 
जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 70,000 इकाई हो गई.