टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जुलाई में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 32,575 इकाई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-08-2025
Toyota Kirloskar Motor July sales rise 3% to 32,575 units
Toyota Kirloskar Motor July sales rise 3% to 32,575 units

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जुलाई में बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 32,575 इकाई हो गई.

कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 31,656 इकाइयां बेची थीं.
 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को बयान में कहा कि जापानी वाहन विनिर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 29,159 इकाइयां बेचीं और 3,416 इकाइयों का निर्यात किया.
 
टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘‘ कुल मिलाकर बाजार में हमारी स्वीकार्यता लगातार बनी हुई है, जो ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.’’