सैमसंग और एसके हाइनिक्स करेंगे OpenAI को चिप्स सप्लाई, कोरिया बनेगा एआई हब

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Samsung and SK Hynix to supply chips to OpenAI, Korea to become AI hub
Samsung and SK Hynix to supply chips to OpenAI, Korea to become AI hub

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दक्षिण कोरिया की दो शीर्ष सेमीकंडक्टर कंपनियां सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और एसके हाइनिक्स ने दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को चिप्स सप्लाई करने का बड़ा करार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियां 2029 तक हर महीने 9 लाख DRAM वेफर्स उपलब्ध कराएंगी। यह वैश्विक मासिक उत्पादन (करीब 1.5 मिलियन वेफर्स) का एक बड़ा हिस्सा माना जा रहा है.
 
इस समझौते के तहत OpenAI को हाई-परफॉर्मेंस DRAM और हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) जैसे उन्नत एआई सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति होगी, जिससे कोरिया के पहले से ही तेजी से बढ़ते सेमीकंडक्टर उद्योग को और बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा.
 
OpenAI ने साथ ही कोरिया में दो एआई डेटा सेंटर बनाने की घोषणा की है—एक पोहांग (नॉर्थ ग्योंगसांग प्रांत) में सैमसंग एसडीएस के साथ और दूसरा साउथ जिओला प्रांत में एसके टेलीकॉम के साथ। यह कदम जून में अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) द्वारा एसके ग्रुप के साथ उल्सान में एआई डेटा सेंटर बनाने की घोषणा के बाद आया है, जिससे साफ है कि वैश्विक टेक दिग्गज कोरिया को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख एआई हब मान रहे हैं.
 
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कोरिया के पास एआई में वैश्विक नेता बनने के लिए सभी जरूरी तत्व मौजूद हैं—बेहतरीन तकनीकी प्रतिभा, विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, सरकारी समर्थन और मजबूत एआई इकोसिस्टम। उन्होंने बताया कि स्टारगेट पहल के तहत यह साझेदारी कोरिया की एआई महत्वाकांक्षाओं को नई गति देगी.
 
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग ने भी संकेत दिए कि सरकार एआई निवेश को बढ़ावा देने के लिए कुछ नियमों में ढील देने पर विचार कर सकती है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता न केवल सेमीकंडक्टर उद्योग बल्कि पूरे एआई परिदृश्य को बदलने वाला साबित होगा.