मुंबई
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को आयोजित वार्षिक आमसभा (AGM) में ऐलान किया कि रिलायंस और गूगल की साझेदारी से भारत में "वर्ल्ड-क्लास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)" को देश के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा।
यह रणनीतिक साझेदारी रिलायंस के विभिन्न कारोबारों — जैसे ऊर्जा, रिटेल, टेलीकॉम और वित्तीय सेवाओं — में AI को अपनाने और उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सहायक होगी।
अंबानी ने कहा कि रिलायंस और गूगल क्लाउड मिलकर जामनगर में एक अत्याधुनिक, AI-केंद्रित क्लाउड रीजन स्थापित करेंगे। इसमें गूगल क्लाउड अपनी उन्नत और नवीनतम AI कंप्यूट टेक्नोलॉजी प्रदान करेगा, जबकि रिलायंस क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर का डिज़ाइन, निर्माण और संचालन करेगा।
अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा:“इस साझेदारी के ज़रिए हम रिलायंस की ‘वर्ल्ड-क्लास’ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की क्षमता और ‘इंडिया स्केल’ पर निष्पादन की दक्षता को गूगल की अग्रणी क्लाउड और AI टेक्नोलॉजी से जोड़ रहे हैं, ताकि डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और एंटरप्राइजेज तेजी से इनोवेट कर सकें, ज्यादा सुरक्षित तरीके से काम कर सकें और देश के हर हिस्से तक पहुंच सकें।”
सुंदर पिचाई का संदेश
गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि गूगल लंबे समय से भारत के डिजिटल भविष्य में निवेश कर रहा है।
पिचाई ने कहा:“रिलायंस और जियो के साथ हमारी साझेदारी इस दिशा में एक अहम हिस्सा रही है। बीते दशक में हमारे मिलकर किए काम ने लाखों लोगों को सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराया है और भारत की डिजिटल क्रांति को शक्ति दी है।”
“अब हम इस साझेदारी को अगले स्तर तक ले जा रहे हैं — AI के ज़रिए। भारत में AI की संभावनाएं बेहद विशाल हैं। यह हर उद्योग और संगठन — बड़ी कंपनियों से लेकर छोटे किराना स्टोर तक — को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है।”
पिचाई ने बताया कि रिलायंस के लिए समर्पित जामनगर क्लाउड रीजन तैयार किया जा रहा है, जो गूगल क्लाउड की एडवांस AI और कंप्यूट क्षमता से लैस होगा। यह क्लाउड रीजन रिलायंस की क्लीन एनर्जी से संचालित होगा और जियो के एडवांस नेटवर्क से जुड़ा होगा।
“गूगल क्लाउड, रिलायंस का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्लाउड पार्टनर है। हम सिर्फ कंपनी के मिशन-क्रिटिकल वर्कलोड्स को ही नहीं चला रहे, बल्कि एडवांस AI प्रोजेक्ट्स पर मिलकर इनोवेट भी कर रहे हैं,” पिचाई ने कहा।
“रिलायंस और जियो के इकोसिस्टम के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य है कि AI को अधिक से अधिक लोगों और व्यवसायों के हाथों में सौंपा जाए, ताकि वे असाधारण कार्य कर सकें।”
यह साझेदारी भारत में AI को न सिर्फ गति देगी, बल्कि तकनीक को आम लोगों के जीवन और व्यवसायों के संचालन का अभिन्न हिस्सा बना देगी।