क्या पंकज त्रिपाठी लेंगे परेश रावल की जगह? ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-05-2025
Will Pankaj Tripathi replace Paresh Rawal? The actor broke his silence regarding 'Hera Pheri 3'
Will Pankaj Tripathi replace Paresh Rawal? The actor broke his silence regarding 'Hera Pheri 3'

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

अक्षय कुमार स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ इन दिनों विवादों और अटकलों के घेरे में है. जहां एक ओर परेश रावल के इस फिल्म से अलग होने की खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया, वहीं सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उनकी जगह अभिनेता पंकज त्रिपाठी को कास्ट करने की मांग कर रहे हैं. इन चर्चाओं के बीच अब पंकज त्रिपाठी ने खुद इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पंकज त्रिपाठी बोले— “मैं परेश रावल के सामने शून्य हूं”

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या वह हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह लेने को तैयार हैं, तो उन्होंने बेहद विनम्रता के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा:“यह मैंने भी सुना और पढ़ा है, लेकिन मैं इस पर विश्वास नहीं करता। परेश जी एक लीजेंडरी एक्टर हैं. मैं उनके सामने शून्य हूं और उन्हें बहुत सम्मान देता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस भूमिका के लिए उपयुक्त हूं.”

परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की पुष्टि की, मेकर्स से बढ़ा विवाद

परेश रावल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने हेरा फेरी 3 से खुद को अलग कर लिया है. उनके मुताबिक यह निर्णय उन्होंने निजी कारणों से लिया है. उन्होंने कहा:“यह शायद लोगों के लिए एक झटका है, लेकिन मैंने यह फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि अब मैं इसका हिस्सा बनने में सहज नहीं हूं. प्रियदर्शन जी के साथ काम करना हमेशा शानदार रहा, लेकिन इस बार मेरा मन नहीं था.”

हालांकि, इस फैसले के बाद विवाद और गहरा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल को ₹25 करोड़ रुपये के हर्जाने का नोटिस भेजा है. आरोप है कि परेश रावल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म से किनारा कर लिया.

 

फिल्म ‘हेरा फेरी’ का इतिहास

साल 2000 में आई प्रियदर्शन निर्देशित ‘हेरा फेरी’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. परेश रावल द्वारा निभाया गया बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा बना हुआ है. 2006 में इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ आया, जो भी सफल रहा.

अब जबकि तीसरी किस्त की घोषणा हो चुकी है, दर्शकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं. लेकिन परेश रावल की गैरमौजूदगी फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “बाबू भइया के बिना हेरा फेरी अधूरी है.”

पंकज त्रिपाठी और परेश रावल की अपकमिंग फिल्में

जहां पंकज त्रिपाठी जल्द ही ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आएंगे, जो 29 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी, वहीं परेश रावल ‘हाउसफुल 5’ में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ वे एक बार फिर अपने हास्य अभिनय का जलवा दिखाएंगे। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.