ए पी जे अब्दुल कलाम पर बनी बायोपिक, धनुष बने 'मिसाइल मैन'

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-05-2025
Biopic made on APJ Abdul Kalam, Dhanush becomes 'Missile Man'
Biopic made on APJ Abdul Kalam, Dhanush becomes 'Missile Man'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित फिल्म में लोकप्रिय तमिल अभिनेता धनुष उनके किरदार में नजर आएंगे.
 
इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे. बुधवार को कान फिल्म मार्केट में 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' फिल्म की घोषणा की गई. धनुष ने फिल्म का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, "ऐसे प्रेरणादायक और महान व्यक्तित्व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है. 
 
फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार तथा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के अभिषेक अग्रवाल और अनिल सुंकारा कर रहे हैं. 'तान्हाजी' और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों के लिए पहचान पान वाले ओम राउत ने भी अपने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, "रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक... एक महान यात्रा की शुरुआत। भारत के मिसाइल मैन अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
 
पिछले पोस्ट में निर्देशक ने कहा था कि वह कान फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 78वें कान फिल्म समारोह का समापन शनिवार को होगा.