नेटफ्लिक्स पर कौन सी नई हिंदी फिल्में और सीरीज आ रही हैं ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 02-09-2022
नेटफ्लिक्स पर कौन सी नई हिंदी फिल्में और सीरीज आ रही हैं ?
नेटफ्लिक्स पर कौन सी नई हिंदी फिल्में और सीरीज आ रही हैं ?

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

नेटफ्लिक्स पर जहां हॉलीवुड और कोरियन कंटेंट को खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं फैन्स को हिंदी फिल्में और वेब सीरीज का भी बेसक्री से इंतजार रहता है.कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के चलते 2020 के बाद हिंदी फिल्म उद्योग फिल्मों को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, जिसमें फिल्म निर्माताओं को सफलता भी मिली है.
 
इस संबंध में नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार और मंगलवार को अपने प्लेटफॉर्म पर हिंदी फिल्मों को रिलीज करने की घोषणा की है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में और वेब सीरीज हैं.
 
मोनिका ओ माय डार्लिंगः यह नेटफ्लिक्स पर आगामी हिंदी फिल्म है जिसमें राजकुमार राव, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में हैं.मोनिका ओ माय डार्लिंग एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है .फिल्म में राजकुमार राव अफ्रीकी देश अंगोला के एक राजकुमार की भूमिका में हैं.नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है.
 
खुफिया: यह एक और हिंदी थ्रिलर है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसमें अली फजल और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं.फिल्म खुफिया की कहानी थ्रिलर और हॉरर टाइप की है जिसमें किरदारों को भयानक काम करते हुए दिखाया गया है.विशाल भारवाज के निर्देशन में बनी फिल्म खूफिया भी जल्द रिलीज होगी.
 
प्लान ए, प्लान बी:यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो एक मैचमेकर और एक वकील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तलाक में माहिर है. मगर ये दोनों विरोधी एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
 
फिल्म प्लान ए प्लान बी में रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
 
जामताड़ा सबका नंबर आएगा:साल 2020 में रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 23 सितंबर को रिलीज होगा.जामताड़ा सब का नंबर आए गा के पहले सीजन को खूब सराहा गया. दो साल बाद सीरीज के दूसरे भाग की घोषणा की गई है.
 
जामताड़ा सबका नंबर आएगा सीरीज की कहानी झारखंड के जामताड़ा जिले में एक फिशिंग फ्रॉड यानी फोन कॉल्स के जरिए बैंकिंग फ्रॉड के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके लिए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर की सेवाएं ली जाती हैं.