What did Rajkumar Rao say about the lack of parallel cinema after the film 'Stree'
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बेहतरीन अभिनय और संवेदनशील फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने माना है कि उनकी फिल्मोग्राफी में पिछले कुछ सालों से पैरेलल या आर्ट सिनेमा की फिल्मों की कमी आ गई है. 2018 में आई सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ के बाद उनका झुकाव मुख्यधारा की ज्यादा व्यावसायिक फिल्मों की ओर बढ़ा है.
एएनआई से बातचीत में राजकुमार राव ने साफ कहा कि उन्हें अब ‘Trapped’ जैसी कहानियां मिल ही नहीं रहीं। “मुझे वैसी फिल्में करना बहुत पसंद है, अब भी करना चाहूंगा, लेकिन सच कहूं तो अब वैसी कहानियां मुझ तक पहुंच ही नहीं रही हैं,” उन्होंने ईमानदारी से स्वीकार किया.
हालांकि इसका ये मतलब नहीं कि उन्होंने स्वतंत्र सिनेमा से दूरी बना ली है. राव ने कहा कि वह सिर्फ इसलिए किसी छोटे बजट की फिल्म में काम नहीं करना चाहते कि उन्होंने लंबे समय से ऐसी कोई फिल्म नहीं की है. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इसलिए कोई छोटी फिल्म नहीं करना चाहता कि मैंने लंबे समय से नहीं की। जब तक कोई कहानी मुझे भीतर से छू न जाए, मैं उसे हां नहीं कहता."
राजकुमार ने फिल्मों का चुनाव करते समय अपनाए जाने वाले तीन मुख्य पैमानों का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे लिए फिल्म का बजट कभी मायने नहीं रखता। मेरे लिए सिर्फ तीन बातें ज़रूरी होती हैं– कहानी, निर्देशक और निर्माता."
राजकुमार राव को ‘शाहिद’, ‘अलीगढ़’ और ‘Trapped’ जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आर्टहाउस सिनेमा से की थी और धीरे-धीरे व्यावसायिक फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई.
अब राजकुमार राव की अगली फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर और प्रसेंजीत चटर्जी भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है.
मानुषी छिल्लर के लिए यह साल 2025 की पहली फिल्म है. इससे पहले वह ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी ने बताया कि उन्होंने कभी सुपरमॉडल बनने का सपना नहीं देखा था। “मैं डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रही थी। मिस वर्ल्ड जीतना मेरा सपना था। जब ऐसा मंच मिलता है तो आप सोचते हैं कि अब आगे क्या? और तब करियर की तलाश शुरू होती है,” उन्होंने कहा.
मानुषी ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को अब भी “न्यूकमर” मानते हुए कहा, "मेरी पहली फिल्म तीन साल पहले आई थी, इसलिए मैं अब भी खुद को एक शुरुआत करने वाला कलाकार मानती हूं."
फिल्म ‘मालिक’ में मानुषी शाहिद कपूर की पत्नी ‘शालिनी’ की भूमिका निभा रही हैं, जबकि प्रसेंजीत चटर्जी एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उतनी ही सफल होती है.