तीसरी शादी पर बोले आमिर खान: हम दिल से शादीशुदा हैं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-07-2025
Aamir Khan said on his third marriage: We are married at heart
Aamir Khan said on his third marriage: We are married at heart

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं—इस बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर। किरण राव से अलग होने के चार साल बाद आमिर ने नए सिरे से प्यार को महसूस किया है और इस बार उनकी ज़िंदगी में आई हैं गौरी स्प्रैट, जिनसे वह पहले भी जुड़ चुके थे।

अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने पहली बार गौरी को सार्वजनिक रूप से मीडिया से मिलवाया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने गौरी के साथ अपनी शादी की संभावनाओं पर खुलकर बात की।

आमिर ने कहा,"गौरी और मैं एक-दूसरे के लिए बेहद गंभीर और प्रतिबद्ध हैं। हम साथ हैं, पार्टनर हैं। शादी एक औपचारिक चीज़ है—लेकिन दिल से देखा जाए तो मैं पहले ही उससे शादी कर चुका हूं।"

उन्होंने यह भी बताया कि वे इस रिश्ते को कानूनी मान्यता देंगे या नहीं, इसका फैसला वे दोनों मिलकर सही समय पर करेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि आमिर और गौरी की प्रेम कहानी 25 साल पुरानी है। दोनों पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन समय के साथ अलग हो गए। फिर 18 महीने पहले दोनों की जिंदगी ने करवट ली और उन्होंने दोबारा डेटिंग शुरू की। अब गौरी आमिर के प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़ी हुई हैं। बता दें कि गौरी एक छह साल के बच्चे की मां भी हैं।

आमिर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं – जुनैद और इरा। 2002 में उनका तलाक हुआ। इसके बाद उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की थी, लेकिन 2021 में यह रिश्ता भी खत्म हो गया।

तीसरी शादी की अटकलों के बीच आमिर का यह बयान यह दिखाता है कि वे अब रिश्तों को सामाजिक या कानूनी ढांचे से ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव और साझेदारी के रूप में देखते हैं।