शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को पूरे हुए 10 साल, मीरा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-07-2025
Shahid Kapoor and Mira Rajput complete 10 years of marriage, Mira shares unseen pictures
Shahid Kapoor and Mira Rajput complete 10 years of marriage, Mira shares unseen pictures

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह बेहद प्यार और सादगी के साथ मनाई.इस खास मौके पर मीरा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की, जिसमें दोनों की अनदेखी और यादगार तस्वीरें देखने को मिलीं.
 
पोस्ट में कुल पाँच तस्वीरें थीं, जो उनके रिश्ते की खूबसूरती को बयां करती हैं. पहली तस्वीर में शाहिद और मीरा एक-दूसरे को बेहद प्यार से देखते हुए नज़र आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में शाहिद अपनी बेटी मिशा को गोद में लिए मुस्कुरा रहे हैं। तीसरी तस्वीर में उनके बेटे ज़ैन का नन्हा सा हाथ शाहिद की हथेली पर दिखाई देता है. चौथी तस्वीर में शाहिद झूले पर बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं और आखिरी तस्वीर में शाहिद मीरा के माथे पर प्यार भरा चुंबन देते हैं.
 
मीरा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "Ten years later, and you're still the one—my forever."
फोटो देखें
 
शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में शादी की थी। यह अरेंज मैरिज थी, लेकिन समय के साथ दोनों की केमिस्ट्री और गहराई ने उन्हें बॉलीवुड का परफेक्ट कपल बना दिया। दोनों के दो प्यारे बच्चे हैं—मिशा (2016 में जन्मी) और ज़ैन (2018 में जन्मा).
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म 'देवा' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी जिसे अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की जांच करते हुए याद्दाश्त खो जाती है. फिल्म में पूजा हेगड़े ने पत्रकार और शाहिद की प्रेमिका का किरदार निभाया था. यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
 
फैंस इस खास मौके पर शाहिद और मीरा को बधाइयों से भर रहे हैं और दोनों की जोड़ी को 'परफेक्ट लव स्टोरी' कह रहे हैं.