कनाडा में भारतीय गिरोहों का आतंक, पंजाबी गायक तेजी कहलों पर हमला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
Indian gangs terrorize Canada, Punjabi singer Teji Kahlon attacked
Indian gangs terrorize Canada, Punjabi singer Teji Kahlon attacked

 

टोरंटो

कनाडा में भारतीय गैंगस्टरों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। इस बार उनके निशाने पर हैं मशहूर पंजाबी गायक तेजी कहलों, जिन्हें गोली मार दी गई है। भारतीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तेजी कहलों को पेट में गोली लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरोह ने ली है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि यह हमला तेजी कहलों को “विरोधी गैंगों को हथियार और पैसा मुहैया कराने” को लेकर चेतावनी देने के लिए किया गया था। पोस्ट में लिखा गया, “हमने कनाडा में तेजी कहलों को गोली मारी है। उसे पेट में गोली लगी है। अगर उसे समझ आ गया तो ठीक है, नहीं तो अगली बार हम उसे खत्म कर देंगे।”

पोस्ट में गोदारा ने अपने साथियों महेंद्र सरन दिलना, राहुल रिनाउ और विक्की फलवान का भी नाम लिया, जो कथित रूप से इस हमले में शामिल थे। सोशल मीडिया पर वायरल इस बयान के बाद कनाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

तेजी कहलों पंजाबी संगीत जगत का जाना-पहचाना नाम हैं। उनके गाने ‘मीठी जेल’, ‘झूमर’, ‘8 कितियाँ’, ‘टाइम चक दा’ और ‘गिद्दा’ ने उन्हें लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया। हालांकि, यह सवाल अब उठ रहा है कि आखिर वे गैंगस्टरों के निशाने पर क्यों आए।

कनाडा में हाल के महीनों में भारतीय मूल के गिरोहों की गतिविधियाँ और गैंगवार तेजी से बढ़ी हैं। इससे पहले, प्रसिद्ध भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर भी फायरिंग की घटनाएँ सामने आई थीं। उन हमलों की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपराधियों गोल्डी ढिल्लों और कुलबीर सिद्धू ने ली थी।

तेजी कहलों पर हुआ ताज़ा हमला कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। लगातार बढ़ती गोलीबारी की घटनाएँ और सोशल मीडिया पर खुलेआम की जा रही गैंगवार की घोषणाएँ कनाडा में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

पुलिस ने फिलहाल तेजी कहलों के हमले को टारगेटेड शूटिंग बताया है और घटना में शामिल सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, भारतीय समुदाय के लोग कनाडाई प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बढ़ते गैंग अपराधों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए।