‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले वीकेंड में मचाया धमाल, ₹11.63 करोड़ की कमाई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
‘The Bengal Files’ rocked the first weekend, earning ₹11.63 crores
‘The Bengal Files’ rocked the first weekend, earning ₹11.63 crores

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
विवादों और चर्चाओं के बीच रिलीज़ हुई ‘द बंगाल फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. दर्शकों की दिलचस्पी और वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म ने वीकेंड के तीन दिनों में शानदार कलेक्शन दर्ज किया.
 
भारत में फिल्म ने शुक्रवार को ₹2.18 करोड़, शनिवार को ₹3.35 करोड़ और रविवार को ₹4.60 करोड़ की कमाई की। इस तरह भारत में फिल्म का वीकेंड टोटल ₹10.13 करोड़ पहुंच गया.
 
विदेशों में भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ओवरसीज़ मार्केट से ₹1.50 करोड़ का कलेक्शन आया। यानी केवल तीन दिनों में ‘द बंगाल फाइल्स’ ने भारत और विदेशों में मिलाकर ₹11.63 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
 
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह शुरुआत फिल्म के लिए बेहद मज़बूत है और आने वाले दिनों में भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की संभावना है.