पंजाब बाढ़ पर बोले सलमान खान: “सदियों से सेवा करने वालों के साथ अब हमारा भी कर्तव्य है”

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
Salman Khan on Punjab floods:
Salman Khan on Punjab floods: "Now we also have a duty to join those who have served us for centuries"

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने उत्तर भारत में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के प्रति चिंता जताई है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश और बाढ़ ने हालात गंभीर कर दिए हैं.
 
बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में सलमान खान ने प्रतियोगियों को उत्तर भारत की बाढ़ की स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “क्या आप जानते हैं उत्तराखंड, हिमाचल और अब पंजाब में क्या हो रहा है? बाढ़ पर बाढ़, भूस्खलन पर भूस्खलन—हर तरफ अफरा-तफरी मची है. हमारे किसानों की हालत खराब हो चुकी है। जिनके लिए वे अनाज उगाते हैं, वे आज खुद खाने के लिए अन्न के बिना, रहने के लिए घर के बिना हैं.”
 
सलमान ने सभी से अपील की कि वे आगे आएं और पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग हमेशा सेवा और समर्पण के लिए जाने जाते हैं, और अब समय आ गया है कि सब उनके साथ खड़े हों.
उन्होंने कहा, “यह समुदाय अपनी दरियादिली, अपने लंगर, अपनी सामाजिक सेवा, अपने निस्वार्थ भाव के लिए जाना जाता है। सैकड़ों सालों से वे लोगों को खाना खिलाते आए हैं। आज जब विपत्ति उन पर आई है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनके साथ खड़े हों और उनके लिए कुछ करें। कई पंजाबी गायक पहले ही बड़ी मदद कर चुके हैं और हम भी यहां से जितनी हो सके मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
 
सलमान खान ने साथ ही पंजाबी कलाकारों के योगदान को भी सराहा और कहा कि वे खुद भी राहत कार्यों के लिए मदद पहुंचा रहे हैं.
 
इधर, बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे. पंजाब भाजपा ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री वहां चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे.