बराक ओबामा ने जीता तीसरा एमी अवॉर्ड, Netflix डॉक्यूमेंट्री ‘Our Oceans’ के लिए मिला सम्मान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
Barack Obama won his third Emmy Award for the Netflix documentary 'Our Oceans'
Barack Obama won his third Emmy Award for the Netflix documentary 'Our Oceans'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को 76वें क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड्स 2025 में एक और बड़ा सम्मान मिला। ओबामा को Netflix की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘Our Oceans’ में अपनी आवाज़ (नैरेशन) के लिए आउटस्टैंडिंग नैरेटर कैटेगरी में एमी अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस जीत के साथ ओबामा तीन बार के एमी अवॉर्ड विजेता बन गए हैं.
 
‘Our Oceans’ एक पांच-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ है, जो पृथ्वी के महासागरों के रहस्यों और सुंदरता को दर्शाती है। यह सीरीज़ 20 नवंबर 2024 को रिलीज़ हुई थी और इसे ओबामा ने प्रस्तुत किया था. इसमें उन्होंने अलग-अलग महासागरों के अनूठे जीवन, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और समुद्री जीवों की चुनौतियों के बारे में बताया। खासकर भारतीय महासागर वाले एपिसोड ने उन्हें इस साल के एमी अवॉर्ड में मजबूत दावेदार बना दिया.
 
हालांकि ओबामा लॉस एंजेलिस में आयोजित समारोह में मौजूद नहीं थे, उनके लिए अवॉर्ड जोर्डन क्लेपर ने रिसीव किया। इस कैटेगरी में ओबामा का मुकाबला सर डेविड एटनबरो (Planet Earth: Asia), इद्रिस एल्बा (Erased: WW2's Heroes Of Color), टॉम हैंक्स (The Americas) और फोबी वॉलर-ब्रिज (Octopus!) जैसे दिग्गज कलाकारों से था.
 

 

यह सीरीज़ ‘Our Great National Parks’ बनाने वाले फिल्ममेकर्स ने तैयार की है और इसमें नए अंडरवाटर फिल्मिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले ओबामा को 2022 में ‘Our Great National Parks’ और 2023 में ‘Working: What We Do All Day’ के लिए प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड मिल चुके हैं.