तमिल अभिनेता विशाल और साई धनशिका ने सगाई की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-08-2025
Tamil actor Vishal and Sai Dhanshika got engaged
Tamil actor Vishal and Sai Dhanshika got engaged

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लोकप्रिय तमिल अभिनेता विशाल ने बृहस्पतिवार को साथी कलाकार साई धनशिका के साथ सगाई कर ली है.
 
‘‘थुप्पिवालान’’ के अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की.
 
उन्होंने कहा, "मेरे खास जन्मदिन पर ब्रह्मांड के कोने-कोने से मुझे शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने वाले आप सभी का धन्यवाद. आज अपने परिवारों की मौजूदगी में साई धनशिका के साथ हुई सगाई की खुशखबरी साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. खुद को सकारात्मक और धन्य महसूस कर रहा हूं. हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की अपेक्षा करता हूं.
 
अभिनेता ने इस अवसर की तस्वीरें भी साझा कीं.