आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को तेज बारिश के चलते यात्रियों को कई प्रमुख मार्गों पर भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा.
दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी, सराय काले खां, प्रगति मैदान, महरौली-बदरपुर रोड, अक्षरधाम, रोहतक रोड, पीरागढ़ी रोड, दिल्ली जयपुर राजमार्ग, मधुबन चौक, एमबी रोड, एमजी रोड, धौलाकुंआ, आईटीओ और राजाराम कोहली मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ..
बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे कार्यालय जाने वालों और स्कूल बसों को भारी असुविधा हुई. जाम के कारण वाहनों की गति धीमी हो जाने पर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.
एक यात्री ने कहा,‘‘दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर यातायात इतना धीमा क्यों है? यहां तक कि एम्बुलेंस को भी एक इंच आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है.
एक अन्य यात्री ने बदरपुर से सरिता विहार तक के मार्गखंड पर फंस जाने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘ मुझे चार किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक समय लगा और अब 30 मिनट से कोई हलचल नहीं है.
राजधानी के जिन अन्य इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित होने की सूचना मिली है, उनमें पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड, शास्त्री भवन, आर के पुरम, मोती बाग, महरौली-गुड़गांव रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश और किदवई नगर शामिल हैं.
दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए उसके दलों को कई स्थानों पर तैनात किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश और कुछ इलाकों में जलभराव के कारण यातायात धीमा रहा। स्थिति को सामान्य बनाने और यात्रियों की सहायता के लिए हमारे कर्मियों को तैनात किया गया है.