अज़ान सुनते ही सोनू निगम ने मंच पर गाना रोक दिया, वायरल वीडियो में दिखा सम्मान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-10-2025
Sonu Nigam stops singing on stage after hearing the azaan, viral video shows respect
Sonu Nigam stops singing on stage after hearing the azaan, viral video shows respect

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि उनका सम्मानजनक व्यवहार है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अज़ान की आवाज़ सुनते ही अपना गाना रोक देते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू निगम हाल ही में श्रीनगर में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। यह उनका उस इलाके में पहला शो था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अज़ान शुरू होने वाली होती है, सोनू निगम मंच से दर्शकों को संबोधित करते हुए कहते हैं —“मुझे दो मिनट दीजिए, अभी अज़ान शुरू होगी।”

इसके बाद उन्होंने दो मिनट तक कार्यक्रम रोक दिया, और अज़ान खत्म होने के बाद फिर से गाना शुरू किया।दर्शकों ने सोनू के इस कदम का ताली बजाकर स्वागत किया। वहीं, सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उनकी संवेदनशीलता और धार्मिक सम्मान की जमकर तारीफ की।

गौरतलब है कि सोनू निगम पहले भी अज़ान को लेकर विवादों में रह चुके हैं। साल 2017 में उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर के पास मस्जिद से आने वाली तेज़ आवाज़ में अज़ान पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद काफी हंगामा मच गया था और सोशल मीडिया पर उनके बहिष्कार की मांग तक उठी थी।

हालांकि, अब उनका यह कदम लोगों को बेहद प्रभावित और भावुक कर रहा है, और कई लोग इसे “सम्मान का खूबसूरत उदाहरण” बता रहे हैं।