अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा को 'इक्कीस' के लिए शुभकामनाएं दीं: ‘आप खास हैं’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-10-2025
Amitabh Bachchan wished his grandson Agastya Nanda on turning 'twenty-one': 'You are special'
Amitabh Bachchan wished his grandson Agastya Nanda on turning 'twenty-one': 'You are special'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा को उनकी दूसरी फिल्म “इक्कीस” के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त्य को पर्दे पर देखकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है और वह कामना करते हैं कि अगस्त्य अपने काम से परिवार का नाम रोशन करें।
 
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह युद्ध आधारित फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर बुधवार को प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स ने जारी किया।
 
अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर को अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “अगस्त्य! जब तुम पैदा हुए थे, तो मैंने तुम्हें तुरंत अपनी गोद में ले लिया था... कुछ महीनों बाद फिर तुम्हें गोद में लिया और तुम्हारी कोमल उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं। आज तुम पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में नजर आ रहे हो... तुम खास हो... मेरी ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं... तुम अपने काम से परिवार को हमेशा सम्मान और गौरव दिलाओ।”
 
अगस्त्य, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन-नंदा और उद्योगपति निखिल नंदा के पुत्र हैं। उन्होंने 2023 में जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म “द आर्चीज” से अभिनय की शुरुआत की थी।
 
“इक्कीस” में 24 वर्षीय अगस्त्य को खेत्रपाल की भूमिका में देखा जा सकेगा, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 21 वर्ष की आयु में शहादत दी थी। अपनी वीरता और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। वह इस सर्वोच्च सैन्य सम्मान को पाने वाले सबसे युवा सैन्य कर्मी बन गए थे।
 
अगस्त्य के मामा और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करते हुए फिल्म के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
 
“इक्कीस” में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और एक अन्य नई कलाकार सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।