संजय दत्त ने बताया, कब तांडव मचाएगी ‘द भूतनी’

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-02-2025
Sanjay Dutt told when 'The Bhootni' will create havoc
Sanjay Dutt told when 'The Bhootni' will create havoc

 

मुंबई
 
अभिनेता संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. अभिनेता ने बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर सोशल मीडिया पर अपकमिंग एक्शन-हॉरर कॉमेडी के टाइटल के साथ ही रिलीज की तारीख भी बताई. 
 
इंस्टाग्राम पर एक्टर का पोस्ट शेयर करते हुए सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘द भूतनी’ रखा गया है. यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 
अभिनेता संजय दत्त ने लिखा, "इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई डेट मिल गई है. पहले से कहीं ज्यादा हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! ‘द भूतनी’ मचाएगी तांडव."बता दें, पहले अपकमिंग फिल्म का नाम ‘द वर्जिन ट्री’ था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर ‘द भूतनी’ रख दिया गया है.
 
निर्माताओं ने फिल्म का एक छोटा टीजर भी शेयर किया, जो हमें रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाती है, जहां प्यार, अंधकार में बदल जाता है। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के तहत दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने फिल्म का निर्माण किया है. निर्माताओं ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक डरावना पोस्टर शेयर किया था, जिसमें घोषणा की थी कि प्रोजेक्ट का टाइटल और रिलीज की तारीख 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर सामने आएगी.
 
पोस्टर को शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, "महादेव की भक्ति में शक्ति है. बहुत हुआ इंतजार! बाबा तारीख तय कर रहे हैं."वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त के पास बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है.
 
अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
 
इसके अलावा, संजय दत्त के पास ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी है, जिसमें वह अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ मुख्य भूमिका में हैं. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में तैयार इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने जियो स्टूडियो के सहयोग से देवगन फिल्म्स के बैनर तले किया है.