आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के प्रशंसक पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. लोग न केवल उनके शानदार अभिनय बल्कि उनके व्यवहार, विचारों और महिलाओं के प्रति उनके सम्मान की भी भरपूर तारीफ करते हैं. खासकर महिलाएं—चाहे आठ साल की हों या अस्सी की—शाहरुख़ के व्यक्तित्व की दीवानी हैं.
ऐसी ही एक महिला हैं अमेरिकी-भारतीय रैपर और गायिका राजा कुमारी, जिन्होंने फिल्म ‘जवान’ के लिए गीत गाया था. उन्होंने हाल ही में शाहरुख़ को "नारीवादी" करार दिया और इसके पीछे की कहानी भी साझा की.
राजा कुमारी ने बताया कि जब वह लॉस एंजेल्स से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करना चाहती थीं, तो एक संगीत निर्देशक ने उन्हें मुख्य गीत गाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह महिला थीं. निर्देशक ने कहा था, “मुख्य किरदार पुरुष है, तो मुख्य गीत महिला क्यों गाए?”
लेकिन शाहरुख़ खान ने इस सोच को बदल डाला. जब फिल्म ‘जवान’ बन रही थी, उन्होंने स्वयं राजा कुमारी को इसके मुख्य गीत के लिए चुना.
राजा कुमारी कहती हैं, “शाहरुख़ ही ऐसे इंसान हैं जो महिला सशक्तिकरण को पर्दे पर पूरी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ पेश करते हैं. ‘जवान’ जैसी फिल्म में जहां महिलाएं केंद्रीय भूमिका में थीं, वहां मुख्य गीत में भी महिला आवाज़ को प्राथमिकता दी गई.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख़ खान को ‘पुरुष नारीवादी’ कहा जा सकता है, तो उन्होंने बेझिझक कहा, “बिलकुल! शाहरुख़ एक सच्चे नारीवादी हैं.”
2023 में शाहरुख़ की तीन फिल्में रिलीज़ हुई थीं, जिनमें से ‘जवान’ एटली के निर्देशन में बनी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही.. फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं.