आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
दुनिया के अब तक के सबसे चर्चित पाॅप सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन की मौत के आज 15 साल पूरे हो गए. बावजूद इसके उनके प्रशंसक उन्हें आज भी उतना ही चाहते हैं, जितना जब वह जीवित थे.
पॉप संगीत के इस बेताज बादशाह के प्रशंसक उन्हें अपने अपने तरीके से न केवल याद रखे हुए हैं, बल्कि उनके दिल को छू लेने वाले गाने आज भी जुबानी याद है.अपने अनोखे अंदाज से पॉप संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह बनने वाले माइकल जैक्सन ने महज 5 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में कदम रखा था.
1964 में, अपने भाइयों के साथ जैक्सन फाइव का पहला संगीत एल्बम, आई वांट यू बैक, दुनिया भर में सनसनी बन गया.माइकल जैक्सन का पहला सोलो एल्बम ऑफ द वॉल था और उसके बाद थ्रिलर आया जिसे दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम घोषित किया गया.
पॉप गायक की आवाज के साथ माइकल जैक्सन की अनूठी नृत्य शैली ने भी सार्वभौमिक लोकप्रियता हासिल की.उनकी नृत्य शैली जिसे मूनवॉक कहा जाता है, उनकी पहचान बन गई. माइकल जैक्सन का 25 जून 2009 को निधन हो गया.
हालांकि, उनकी जीवनी के बारे में कई वेबसाइटों पर विस्तारपूर्वक पढ़ने को मिल जाएगा, पर उनकी एक-एक बात सहेज कर रखी है माइकल जैक्सन official website, https://www.michaeljackson.com/ ने.
इस वेबसाइट पर उनसे जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें, जीवनी, एल्बम आदि के बारे में आधिकारिकजानकारियों के अलावा यदि आपन उनके नाम की टी-शर्ट या ऐसा ही कुछ और संग्रहनीय चीज हांसिल करना चाहते हैं तो यहां से ले सकते हैं.
इसके अलावा भी आपको माइकल जैक्सन से संबंधित कई नायाब जानकारियां मिल जाएंगी. इस वेबसाइट का सर्वाधिकार सोनी म्यूजिक इंटरटेनमेंट के पास सुरक्षित है और वही इसे संचालित करती है.