तीन मई : भारत की पहली फीचर फिल्म के प्रदर्शन का दिन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 03-05-2025
May 3: The day of release of India's first feature film
May 3: The day of release of India's first feature film

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

विश्व इतिहास में तीन मई के नाम पर बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इस दिन कहीं गृहयुद्ध समाप्त हुआ, तो कहीं शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए. भारत में सिने जगत के इतिहास में तीन मई का दिन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ बंबई (अब मुंबई) में प्रदर्शित हुई थी.
 
देश दुनिया के इतिहास में तीन मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है.
1660 : स्वीडन, पोलैंड और ऑस्ट्रिया ने ओलिवा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
1764 : बंगाल के नवाब मीर कासिम को अंग्रेजों ने हराया.
1765 : फिलाडेल्फिया में पहला अमेरिकी मेडिकल कॉलेज खुला.
1845 : चीन के कैंटन में थिएटर में आग लगने से 1600 लोगों की मौत.
1913 : पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र का प्रदर्शन.
1961 : कमांडर ऐलन शेपर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी यात्री बने.
1965 : कंबोडिया ने अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किए.
1969 : भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का निधन.
1981 : भारतीय सिने अभिनेत्री नरगिस का निधन.
1989 : देश के पहले 50 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की हरियाणा में शुरुआत.
1993 : संयुक्त राष्ट्र ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की.
1998 : यूरो को यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकार किया गया.
2006 : पाकिस्तान और ईरान ने द्विपक्षीय गैस पाइप लाइन करार पर दस्तखत किए.
2008 : टाटा स्टील लिमिटेड को ब्रिटेन में कोयला खनन का पहला लाइसेंस मिला.
2013 : चीन में डायनासोर का लगभग 16 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिला.
2016 : कनाडा के अल्बर्टा में भीषण आग लगने से तकरीबन 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और इस दौरान अरबों डॉलर का नुकसान हुआ.
2020 : देश में कोविड-19 के संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,306 हुई, कुल मामले बढ़कर 40 हजार के पार.