बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने इंटरनेट पर काफी चर्चा और बहस को जन्म दिया. अब मलाइका ने इस विवादित घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बयां की है.
क्या कहा मलाइका ने?
मीडिया से बातचीत में मलाइका ने कहा, "हम अक्सर डांस के दौरान फ्लाइंग किस देते हैं, लेकिन उस दिन जो हुआ वह बिल्कुल अलग था। वह किशोर शुरू से ही मुझ पर नजरें गड़ाए हुए था और उसका व्यवहार सामान्य नहीं था."
उन्होंने आगे बताया कि जब वह डांस कर रहा था, तभी वह थोड़ा असहज महसूस कर रही थीं. परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने उस लड़के की मां का नंबर भी जानने की इच्छा जताई, ताकि इस पर बात की जा सके. हालांकि, उन्होंने किशोर की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा, "अगर वह केवल डांस पर ध्यान केंद्रित करेगा, तो वह बहुत आगे जाएगा."
क्या है पूरा मामला?
मलाइका हाल ही में एक डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा रही थीं. मंच पर 16 साल का एक प्रतियोगी अपनी परफॉर्मेंस दे रहा था. लेकिन डांस के दौरान अचानक उसने मलाइका को किस कर लिया. यही नहीं, उसकी आंखों में एक अजीब-सा भाव भी नजर आ रहा था.
कैसे किया मलाइका ने रिएक्ट?
मलाइका ने इस घटना के तुरंत बाद स्टेज पर ही कड़ा रिएक्शन दिया. उन्होंने कैमरे के सामने ही किशोर को डांटा और उसे सही व्यवहार की सीख दी. इस घटना के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
जहां कुछ लोग मलाइका के रिएक्शन का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे एक सामान्य घटना मान रहे हैं. हालांकि, अधिकांश यूजर्स का मानना है कि मलाइका ने सही फैसला लिया और अपनी असहजता को खुलकर जाहिर किया.