दीपिका ने बताया – बेटी का नाम ‘दुआ’ क्यों रखा और यह कितना खास है

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 08-05-2025
Deepika told why she named her daughter 'Dua' and how special it is
Deepika told why she named her daughter 'Dua' and how special it is

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने पिछले साल 8सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था.हालाँकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन उन्होंने बेटी का नाम रखा है – ‘दुआ पादुकोण सिंह’.

दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह ने पहले भी बताया था कि उनकी बेटी उनकी प्रार्थनाओं का फल है, इसलिए उसका नाम ‘दुआ’ रखना उन्हें सबसे सही लगा.

हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस नाम को लेकर सवाल उठाए – जैसे कि "मुस्लिम नाम क्यों रखा?" – लेकिन इस पर दीपिका और रणवीर ने कोई टिप्पणी नहीं की थी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बेटी के नामकरण को लेकर अपने विचार साझा किए.उन्होंने बताया कि यह नाम किसी संयोग से नहीं, बल्कि गहरी सोच और भावना से चुना गया है.

दीपिका ने बताया, "एक रात शूटिंग के दौरान रणवीर ने अचानक मुझसे पूछा – 'दुआ नाम कैसा लगेगा?' और मुझे उसी पल यह नाम बहुत अच्छा लगा."उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह नाम कविता, संगीत और भावना से प्रेरित है.

दीपिका ने कहा, "'दुआ' हमारे जीवन में जो मायने रखती है, यह नाम उसी भावना को दर्शाता है."बेटी को लेकर अपने जज़्बात बयां करते हुए उन्होंने कहा, "जन्म के बाद मैं उसे अपनी बाहों में लेकर दुनिया दिखाऊंगी.जैसे-जैसे उसका व्यक्तित्व निखरेगा, वही पल मेरे लिए सबसे अहम होंगे."

दीपिका के इस बयान से साफ है कि उनके लिए नाम कोई धर्म या परंपरा की सीमा नहीं, बल्कि एक भावना और प्रेम का प्रतीक है.