आर्यन खान की प्रतिभा पर उठे सवालों पर करण जौहर का करारा जवाब

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-05-2025
Karan Johar's befitting reply to questions raised on Aryan Khan's talent
Karan Johar's befitting reply to questions raised on Aryan Khan's talent

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड में नई पीढ़ी के स्टार किड्स को लॉन्च करने और संवारने के लिए जाने जाते हैं. आलिया भट्ट, वरुण धवन और अनन्या पांडे जैसे चेहरों को इंडस्ट्री में लाने वाले करण, सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं.

हाल ही में करण जौहर ने आर्यन खान (Aryan Khan) के निर्देशन को लेकर अपने पॉडकास्ट में खुलकर बातचीत की और उनके कार्यशैली की तारीफ की.

करण जौहर ने की आर्यन खान की तारीफ़

करण जौहर ने आर्यन को मेहनती और एक असाधारण व्यक्तित्व वाला बताया। उन्होंने कहा,"मुझे आर्यन की निर्देशन क्षमता पर पूरा भरोसा है। वह बहुत प्राइवेट इंसान है, इसलिए मैं ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि सावधान रहिए — अगर कोई किंग है, तो कोई प्रिंस भी है."

करण आगे कहते हैं,“एक निर्देशक के रूप में उसकी आवाज़ अलग है। लोग उम्मीद करते हैं कि शाहरुख का बेटा है तो वैसा होगा, लेकिन वो पूरी तरह से अपनी अलग पहचान बना रहा है. वह न तो अपने पिता की छाया में जी रहा है, और न ही विरासत का बोझ उठाता है। वो दिन-रात 20 घंटे तक काम करता है, और बेहद अनुशासित व समर्पित है.”

सुहाना खान पर भी दिया बयान

करण जौहर ने सुहाना खान की भी जमकर तारीफ की और पुष्टि की कि वह जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी. उन्होंने कहा,“मैंने सुहाना को एक छात्रा के रूप में देखा है.

उसकी स्टूडेंट फिल्में देखी हैं और यह देखा है कि उसने अपनी कला को कितना निखारा है. मुझे यकीन है कि जब लोग उसे स्क्रीन पर देखेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. वह एक बेहतरीन अदाकारा है. मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि वह मेरी बेटी जैसी है, बल्कि इसलिए क्योंकि मुझे विश्वास है कि उसमें एक सशक्त कलाकार छिपा है.”

आर्यन खान का डेब्यू निर्देशन

वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्यन खान नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'The Bad’s of Bollywood' के साथ निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. इस शो का निर्माण उनकी मां गौरी खान कर रही हैं, जबकि सह-निर्माण बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान कर रहे हैं. शो की घोषणा साल की शुरुआत में की गई थी और इसे लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है.

वहीं सुहाना खान ने ज़ोया अख्तर की 'द आर्चीज़' से बॉलीवुड में कदम रखा था. अब वह सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आएंगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी.

 खान फैमिली की नई पीढ़ी तैयार है

करण जौहर के बयान से साफ है कि शाहरुख खान के बच्चे — आर्यन और सुहाना — केवल स्टार किड्स नहीं, बल्कि मेहनती और गंभीर कलाकार हैं, जो अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। इंडस्ट्री अब इन्हें सिर्फ ‘शाहरुख के बच्चे’ नहीं, बल्कि अपने दम पर खड़े कलाकार के रूप में देखेगी.