'कन्नप्पा' पायरेसी की चपेट में, 200 करोड़ की फिल्म पर संकट गहराया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-07-2025
'Kannappa' in the grip of piracy, crisis deepens on the film worth Rs 200 crore
'Kannappa' in the grip of piracy, crisis deepens on the film worth Rs 200 crore

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ को जहां एक ओर दर्शकों से अच्छी शुरुआती प्रतिक्रिया मिल रही थी, वहीं अब यह फिल्म गंभीर पायरेसी संकट से जूझ रही है. लगभग 200 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट से बनी इस फिल्म की ऑनलाइन लीक ने निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी वाली इस फिल्म को लेकर पहले ही जबरदस्त उत्साह था। लेकिन रिलीज़ के बाद से ही यह फिल्म पायरेसी का शिकार बन गई है.

अभिनेता और निर्माता विष्णु मांचू ने हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,"प्रिय फिल्म प्रेमियों, ‘कन्नप्पा’ पर पायरेसी का हमला हो रहा है. अब तक 30,000 से ज्यादा अवैध लिंक हटाए जा चुके हैं."

उन्होंने आगे कहा,"पायरेसी मतलब चोरी – और चोरी करना अपराध है. हम अपने बच्चों को चोरी करना नहीं सिखाते. पायरेटेड वर्ज़न देखना भी उतना ही बड़ा अपराध है. कृपया ऐसा न करें. सिनेमा का समर्थन सही तरीके से करें. हर हर महादेव!"

यह कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों जैसे ‘गेम चेंजर’ (राम चरण), ‘थांडेल’ (नागा चैतन्य), और ‘थुडारम’ (मोहनलाल) के साथ ऐसा हो चुका है.

‘गेम चेंजर’ की एचडी कॉपी तो रिलीज़ के दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई थी और यहां तक कि एक स्थानीय टीवी चैनल पर प्रसारित भी कर दी गई थी. बाद में दोषियों की पहचान कर गिरफ़्तारी भी हुई थी.

‘कन्नप्पा’ की बात करें तो यह फिल्म शुक्रवार, 27 जून को रिलीज़ हुई. शुरुआती तीन दिनों में इसने लगभग 23.75 करोड़ रुपए की कमाई की, लेकिन पायरेसी का असर रविवार (29 जून) को साफ नजर आया। उस दिन फिल्म महज़ 7.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के लिए अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ब्रेक-ईवन या सेफ ज़ोन तक पहुंचना लगभग असंभव होता जा रहा है। इसके चलते फिल्म को भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है.

मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस पौराणिक फिल्म के निर्माता मोहन बाबू हैं. फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं, जबकि प्रीति मुकुंदन, काजल अग्रवाल, आर. सरथकुमार जैसे सितारे सहायक भूमिकाओं में हैं.

अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल की विशेष भूमिकाओं ने भी फिल्म को एक अलग ही स्तर पर पहुंचाया था.फिल्म की कहानी कन्नप्पा नामक एक आदिवासी योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में भगवान शिव का महान भक्त बन जाता है.

अब देखना यह है कि पायरेसी की मार झेल रही यह फिल्म ओटीटी और अंतरराष्ट्रीय बाजार से कितनी रिकवरी कर पाती है, या फिर यह 200 करोड़ की डूबती नाव बनकर रह जाएगी.