ये पल ज़िंदगी भर याद रखूंगा : पहले नेशनल अवॉर्ड के बाद शाहरुख

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-08-2025
I will remember this moment for the rest of my life: Shah Rukh after his first National Award
I will remember this moment for the rest of my life: Shah Rukh after his first National Award

 

मुंबई

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान इन दिनों बेहद ख़ुश हैं। वजह भी खास है—उन्हें पहली बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (National Film Award) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का सम्मान मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी फ़िल्म जवान में दमदार अभिनय के लिए मिला है।

हालांकि शाहरुख़ इन दिनों एक चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने चाहने वालों को शुक्रिया कहने में ज़रा भी देर नहीं की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी एक वीडियो में शाहरुख़ काले रंग की टी-शर्ट और बीनी कैप पहने नजर आ रहे हैं। उनका एक हाथ स्लिंग में बंधा है और वह किताबों की शेल्फ के सामने खड़े होकर हल्की मुस्कान के साथ अपने मन की बात कह रहे हैं।

वीडियो में SRK ने कहा,"मैं गर्व, विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। एक नेशनल अवॉर्ड मिलना ज़िंदगी का ऐसा पल है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। इस सम्मान के लिए जूरी, अध्यक्ष, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा।"

शाहरुख़ का चिर-परिचित अंदाज़ वीडियो में भी झलकता है। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा कि वे तो अपने फैन्स के लिए दोनों हाथ फैलाना चाहते थे, लेकिन चोट के चलते अभी सिर्फ़ एक हाथ ही फैला सकते हैं।
"मैं अपने फैन्स के लिए दोनों बाहें फैलाना चाहता हूं, लेकिन अभी थोड़ा असहज हूं। पर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखिए, मैं जल्द ही थिएटर में और फिर सड़कों पर लौट आऊंगा। तब तक, एक ही हाथ से काम चलाइए। रेडी?"

वीडियो में SRK ने 2023 में उन्हें दमदार भूमिकाएं देने वाले निर्देशकों और लेखकों का भी आभार जताया। जवान के निर्देशक एटली (Atlee) को उन्होंने खासतौर पर धन्यवाद दिया:
"तो शुक्रिया, राजू सर, सईद भाई और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का, जिन्होंने जवान में मुझे अवसर दिया, मुझ पर विश्वास किया और मुझे इस सम्मान के योग्य समझा।"

गौरतलब है कि जनवरी 2023 में शाहरुख़ ने चार साल के ब्रेक के बाद पठान के साथ धमाकेदार वापसी की थी। यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी और SRK के करियर को नई ऊंचाइयों पर ले गई थी। इसके बाद जवान रिलीज़ हुई, जो न सिर्फ़ व्यावसायिक रूप से सफल रही, बल्कि शाहरुख़ के करियर की सबसे यादगार फ़िल्मों में शामिल हो गई। इसी फ़िल्म ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया।

इस वक्त शाहरुख़ आगामी फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उनके हौसले और फैन्स के प्रति उनका स्नेह ज़रा भी कम नहीं हुआ। वीडियो में उनकी मुस्कान और विनम्रता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ़ एक बड़े कलाकार हैं, बल्कि एक बड़े दिलवाले इंसान भी हैं।

अब जब शाहरुख़ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता बन चुके हैं, उनके फैन्स एक बार फिर उनकी अगली बड़ी प्रस्तुति का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। और जैसा कि SRK ने खुद कहा—"पॉपकॉर्न तैयार रखिए!"