हनी सिंह ने सोनाक्षी-इकबाल की शादी की पुष्टि की, कहा- जरूर आऊंगा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-06-2024
Honey Singh confirmed Sonakshi-Iqbal's wedding, said - I will definitely come
Honey Singh confirmed Sonakshi-Iqbal's wedding, said - I will definitely come

 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी करने जा रही हैं, हालांकि इस पर अभी तक न ही सोनाक्षी और न ही जहीर की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. लेकिन सिंगर और रैपर हनी सिंह ने कपल की शादी की पुष्टि कर दी है.

हनी सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ''इस वक्त मैं लंदन में ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग कर रहा हूं. लेकिन मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनाक्षी की शादी में शामिल होने के लिए जरूर समय निकालूंगा. उनका मेरे करियर में बड़ा सपोर्ट रहा है और उन्होंने जिदंगी में कई बार मेरी मदद भी की है. पावर कपल सोना और जहीर को शुभकामनाएं!! भोलेनाथ उन्हें आशीर्वाद दें.''

बता दें कि हनी सिंह और सोनाक्षी ने दो म्यूजिक वीडियो 'देसी कलाकार' और 'कलास्टार' में साथ में काम किया है. ये दोनों सॉन्ग सुपरिहट साबित हुए.

हाल ही में सोनाक्षी और जहीर की शादी का एक ऑडियो वेडिंग इनवाइट लीक हुआ था, जिसमें सोनाक्षी और जहीर की आवाज थी. इस इनवाइट में सोनाक्षी और जहीर कहते हैं- 'आखिरकार वो पल आ गया है जब हम एक-दूसरे के रूमर्ड गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से ऑफिशियली हसबैंड और वाइफ बन जाएंगे.'

जहीर कहते हैं-'पिछले सात साल हमने अब तक हंसी-खुशी और प्यार से गुजारे. अब ये सेलिब्रेशन आप सबके बिना अधूरा है तो 23 जून को जो भी कर रहे हों, उसे छोड़ दीजिए और हमारे साथ पार्टी कीजिए. जल्द मिलते हैं.''

इस ऑडियो वेडिंग इनवाइट में सोनाक्षी और जहीर की फोटो है और नीचे की ओर क्यूआर कोड है. इस कोड को देख माना जा रहा है कि इसी से वेडिंग पार्टी में एंट्री मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स शामिल होंगे, जिसमें आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण शर्मा, संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल के नाम शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   हज 2024: 43 डिग्री तापमान के बीच हज यात्रियों का हुजूम मीना में उमड़ा
ये भी पढ़ें :   मदनी की मुसलमानों से अपील, कुर्बान की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने से बचें, परेशानी आने पर करें प्रशासन से संपर्क
ये भी पढ़ें :   दिल्ली के जाफराबाद में कुर्बानी को लेकर साफ-सफाई पर जोर
ये भी पढ़ें :   व्यस्त हैं तो Eid-ul-Azha पर खरीदें ऑनलाइन बकरा