व्यस्त हैं तो Eid-ul-Azha पर खरीदें ऑनलाइन बकरा

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 16-06-2024
Buy goat online on Eid-ul-Azha
Buy goat online on Eid-ul-Azha

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
इस बार बकरा ईद का त्यौहार भारत में 17 जून 2023 यानी गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. यह तो हम सभी जानते हैं कि ईद और बकरीद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार है. इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है. बकरा ईद कई वजहों से खास है क्योंकि इस दिन न सिर्फ कुर्बानी दी जाती है बल्कि इस दिन उस लम्हे को याद किया जाता है जब मुहम्मद साहब का खुदा ने इम्तिहान लिया था और उनके खुद के बेटे की जगह एक बकरे की कुर्बानी दी थी. 

 
 
ऐसे में अगर आप अपने काम काजों में व्यस्त हैं और कुर्बानी के लिए बकरा खरीदना चाहते हैं तो इस बार ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर भी बकरे मिल रहे हैं. exporters india, pashu bajaar, dir.indiamart, pet-goat, online bakra जैसी साइटों पर लोग बकरे बेच रहे हैं. इन साइटों पर कोई भी सामान बेच सकता है. ऐसे में आपको बाजारों में भटक कर बकरे तलाश करने की जरूरत नहीं है. बस फोटो देखिए और सिलेक्ट करिए. शॉपिंग साइट पर ही आपको बकरे के बारे में पूरी जानकारी  मिल जाएगी. उसका दाम, उसकी ब्रीड आदि के बारे में जानकारी साइट पर ही दी गई है. 
 
 
 
जी हाँ आप किसी भी शहर के कौने से ऑनलाइन बकरा खरीद कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ खरीददार को पशु बाजार डॉट कॉम पर जाकर अपना कुर्बानी बकरा बुक करना होगा और पसंदीदा वेरायटी का बकरा बुक करना होगा. यहां आपको बकरे की वेरायटी के साथ ही उसके लिंग, उम्र, दांत, रंग और वजन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
 
बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरे बड़ी मुश्किल से मिल रहे हैं लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन अब अपनी पसंद और वेट का बकरा आप कुर्बानी के लिए खरीद सकते हैं. यही नहीं इन बकरों की विभिन्न वेरायटी के साथ ही यहां आपको कई प्रकार की छूट भी मिल रही है. जिससे लोगों को ऑनलाइन बकरा खरीदना काफी भा रहा है.  
 
 
 
ऑनलाइन उपलब्ध बकरों की नस्लें: 
 
डेकनी भेड़, देसी, गड्डी,गड्डी बकरा,गड्डी भेड़,गंजम,गोहिलवाड़ी,गुलाबी,काहमी,कालाहारी,कन्नियाडू,किको,कोल्डियाडा,कोंकण केन्याल,कच्छी,मालबारी,मांड्या भेड़,मैरिनो,मारवाड़ी बकरा,मारवाड़ी भेड़,अमीनगढ़ भेड़,नेल्लोर जुडीपी,मक्की चीना,उस्मानाबादी,ब्लैक बंगाल,जखराना,अल्पाइन,एंग्लो, न्यूबियन,असम हिल,अट्टापडी,बेरारी,भाकरवाली,बिद्री,चंगटांगी,चेगु,चेन्नई रेड कोयंबटूर भेड़,डाक नसल,मालवा,बैंटम,मौली भेड़,कर्नाटक भेड़,कर्नाटक लड़ाकू भेड़,तुर्की दुंबा, गोल्डन टपरा,यमनी बकरा,यमनी मेंडा,बटेशा,कश्मीरी,बंडू या बन्नूर,ज़िंग,रामपुरी,राजनपुरी,सनेन,अजमेरी,बन्नूर,मदुरै नस्ल,मेचेरी,
 
मद्रास लाल,रामंतपुरम सफेद,तिर्ची काला,डेक्कनी कुरी,हसन भेड़,केंगुरी भेड़,बेल्लारी, जेवारी भेड़,हंटल भेड़,वार,कोटा,सिरोही,सोजत,पतीरा,बीतल,हैदराबादी,बरबारी,जमुनापारी,हंसा,तोतापारी,गुजरी,मेवाती,हैदराबादी पतीरा,मालवा भेड़,नारी सुवर्णा भेड़,बोअर,विलायती,नाटू कड़ा.