Dinesh Vijan और Rajkummar Rao फिर होंगे साथ, Wamiqa Gabbi बनीं इस अपकमिंग बायोपिक की हीरोइन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-08-2025
Dinesh Vijan and Rajkummar Rao will be together again, Wamiqa Gabbi becomes the heroine of this upcoming biopic
Dinesh Vijan and Rajkummar Rao will be together again, Wamiqa Gabbi becomes the heroine of this upcoming biopic

 

आवाज़ द वॉयस/नई दिल्ली

 
बॉलीवुड की दुनिया में एक और धमाकेदार बायोपिक की एंट्री होने जा रही है. मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर दिनेश विजान और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर राजकुमार राव अब मिलकर भारत के सबसे चर्चित और बेखौफ वकीलों में से एक उज्ज्वल निकम की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी नज़र आएंगी, जिनकी जोड़ी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म भूल चुक माफ में फैन्स को काफी पसंद आई थी.
 
अक्टूबर से फ्लोर पर जाएगी फिल्म

इस बायोपिक को डायरेक्टर अविनाश अरुण बनाने वाले हैं. शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी. उससे पहले सितंबर में राजकुमार और वामिका अपने किरदारों के लिए एक्टिंग वर्कशॉप्स में हिस्सा लेंगे, ताकि वह पूरी तरह से अपने रोल में ढल सकें. सूत्रों के मुताबिक, दोनों का लुक भी फिल्म के लिए काफी बदला जाएगा जिससे किरदारों में असलीपन झलक सके.
 
निकम का जज्बा

फिल्म में उज्ज्वल निकम की जिंदगी के वे अहम पड़ाव दिखाए जाएंगे, जिनसे वह भारत के सबसे पॉपुलर वकीलों की लिस्ट में शामिल हुए। दिनेश विजान की इस बायोपिक में 1993 बॉम्बे ब्लास्ट केस और 2008 मुंबई ट्रेन अटैक जैसे हाई-प्रोफाइल केसों की झलक दिखाई जाएगी। फिल्म सिर्फ एक शख्सियत की कहानी नहीं होगी, बल्कि इसे न्याय और बहादुरी की मिसाल के तौर पर पेश किया जाएगा.
 
राजकुमार और दिनेश की जोड़ी

दिनेश विजान और राजकुमार राव की जोड़ी बॉलीवुड में पहले भी अपनी छाप छोड़ चुकी है. दोनों ने साथ मिलकर मेड इन चाइना, राबता, स्त्री, स्त्री 2 और भूल चुक माफ जैसी फिल्में दी हैं। अब उज्ज्वल निकम की बायोपिक इस साझेदारी की छठवीं फिल्म होगी. जब-जब ये दोनों साथ आते हैं, दर्शकों को हटके और दमदार कंटेंट देखने को मिलता है, इसलिए इस फिल्म से भी फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.
 
सितारों की बिज़ी लाइनअप

दिनेश विजान इन दिनों परम सुंदरी, थामा और कॉकटेल 2 जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं. दूसरी ओर, राजकुमार राव के पास कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और यहां तक कि भगत सिंह पर बनने वाली बायोपिक भी उनकी लाइनअप में है. वहीं वामिका गब्बी भी लगातार अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. वह जल्द ही विशाल भारद्वाज की पति पत्नी और वो दो में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, प्रियदर्शन की भूत बंगला में वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
 
इस फिल्म का ऐलान होते ही फैन्स के बीच चर्चा तेज हो गई है. उज्ज्वल निकम जैसे बेखौफ वकील की कहानी को बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए निस्संदेह बेहद रोमांचक और प्रेरणादायक अनुभव होगा.