दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में स्थान, सम्मान पाने वाली पहली भारतीय

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 03-07-2025
Deepika Padukone gets a place on the Hollywood Walk of Fame, becomes the first Indian to receive the honour
Deepika Padukone gets a place on the Hollywood Walk of Fame, becomes the first Indian to receive the honour

 

लॉस एंजेलेस

भारत के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड के प्रतिष्ठित ‘वॉक ऑफ फेम’ पर सितारे के रूप में सम्मानित किया जाएगा. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय कलाकार बन गई हैं.

बिलबोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को लॉस एंजेलेस के ओवेशन हॉलीवुड से एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन नामों की घोषणा की गई जिन्हें 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर शामिल किया जाएगा. इसमें फिल्म, टेलीविजन, थिएटर, म्यूजिक और खेल-जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं.

दीपिका के साथ जिन अंतरराष्ट्रीय सितारों को यह सम्मान मिलेगा, उनमें माइली साइरस, टिमोथी चालमेट, एमिली ब्लंट, मैरियन कोटियार्ड, रेचल मैकएडम्स, फ्रैंको नीरो और सेलेब्रिटी शेफ गॉर्डन राम्से के नाम शामिल हैं.

दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों में यह खबर फैलते ही खुशी की लहर दौड़ गई है.गौरतलब है कि दीपिका ने 2017 में हॉलीवुड फिल्म xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में कदम रखा था.

इसके अलावा, वह TIME की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची और वैरायटी की इंटरनेशनल विमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट में भी जगह बना चुकी हैं.दीपिका ने बीते वर्षों में कान्स फिल्म फेस्टिवल और मेट गाला जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है.

हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स की वॉक ऑफ फेम चयन समिति द्वारा 20 जून को आयोजित बैठक में सैकड़ों नामांकनों में से चयन किया गया, जिसे 25 जून को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दी.

वॉक ऑफ फेम चयन समिति के चेयरमैन और वॉर्नर ब्रदर्स टेलीविजन के पूर्व सीईओ पीटर रोथ ने कहा, “हम 2026 के लिए चयनित 35 प्रतिष्ठित शख्सियतों की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं. इन प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने एंटरटेनमेंट जगत में अमूल्य योगदान दिया है और हम उन्हें इस सम्मान के साथ सम्मानित करने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.”