ओटीटी पर रिलीज हुई कमल हासन की ‘ठग लाइफ’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-07-2025
Kamal Haasan's 'Thug Life' released on OTT
Kamal Haasan's 'Thug Life' released on OTT

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

लंबे इंतजार के बाद अभिनेता कमल हासन और निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. सिनेमाघरों में मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद अब दर्शकों को इस फिल्म को घर बैठे देखने का मौका मिल गया है.
 
अब कहां और कैसे देखें ‘ठग लाइफ’?

‘ठग लाइफ’ को 3 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है. यानी अब आप अपनी पसंदीदा भाषा में इस एक्शन-ड्रामा का आनंद अपने मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर ले सकते हैं.
 
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चली फिल्म?

करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में मात्र 48 करोड़ रुपये और दुनियाभर में कुल 97.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप माना गया. रिलीज के वक्त फिल्म भाषाई विवादों और मिश्रित समीक्षाओं में घिर गई थी, जिसका असर इसकी कमाई पर पड़ा। हालांकि अब मेकर्स को उम्मीद है कि ओटीटी पर यह फिल्म अपना नया दर्शक वर्ग बना पाएगी.
 
फिल्म की कहानी क्या है?

‘ठग लाइफ’ की कहानी सत्ता, अपराध और वफादारी के टकराव पर आधारित है. कमल हासन फिल्म में शक्तिवेल नामक एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा रहे हैं, जो अमरन नाम के एक अनाथ बच्चे को पालता है. समय के साथ जब अमरन बड़ा होता है, तो वही उसके खिलाफ खड़ा हो जाता है.फिल्म एक गुरु और शिष्य के बीच विश्वासघात, चालबाज़ी और बदले की भावना को दिखाती है, जहां रिश्ते और वफादारी की परख होती है.
 
स्टारकास्ट और तकनीकी टीम

इस फिल्म में कमल हासन के साथ अभिराम, जोजू जॉर्ज, और अशोक सेलवन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं. फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने तैयार किया है, जो इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है. फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज, और रेड जायंट मूवीज़ ने मिलकर किया है.