सोहेल खान की फैमिली ट्रिप, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-07-2025
Sohail Khan's family trip, photos viral on social media
Sohail Khan's family trip, photos viral on social media

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

कुछ दिनों पहले सलमान खान ने ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में अपने भाई सोहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में एक तंज कसा था, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। अब इस तंज के जवाब जैसा ही एक दृश्य सामने आया है, जहां सोहेल खान ने अपनी एक्स वाइफ और बच्चों के साथ बिताए लम्हों की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है.
 
सोहेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन ट्रिप की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह सीमा सजदेह और अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में सभी एक साथ लंदन की गलियों में घूमते, हंसते और खुशगवार पल बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूज़र्स ने इसे "परिवार की परिपक्वता" बताया है, तो कुछ ने इसे सलमान के तंज का "खामोश जवाब" कहा है.
 
 
 
गौरतलब है कि सीमा और सोहेल खान ने साल 2022 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया था, लेकिन दोनों अपने बच्चों निर्वान और योहान की परवरिश में बराबरी से शामिल हैं. तलाक के बाद भी दोनों को अक्सर अपने बच्चों के साथ फैमिली गैदरिंग्स या ट्रिप्स पर देखा जाता रहा है.
 
हाल ही में, जब सलमान खान नेटफ्लिक्स के कॉमेडी टॉक शो ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में शामिल हुए थे, तो उन्होंने एक सवाल के जवाब में मजाक करते हुए कहा था, “सोहेल और सीमा का रिश्ता अब इतना क्लियर है कि वो साथ में नहीं हैं, लेकिन फिर भी साथ हैं... समझो मत, बस देखो. सलमान की इस चुटकी को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन यह भी साफ था कि यह एक निजी रिश्ते पर हल्की टिप्पणी थी, जिसे खान परिवार आमतौर पर सहजता से लेता है.
 
अब सोहेल की ये ताज़ा तस्वीरें यही दिखाती हैं कि तलाक के बाद भी सीमा और सोहेल अपने बच्चों के लिए एकजुट हैं और निजी रिश्तों की गरिमा को बनाए हुए हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए सोहेल ने कोई लंबा कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन उनकी मुस्कुराहट और सहज पारिवारिक पल बहुत कुछ बयान कर रहे हैं. सोहेल और सीमा की इस फैमिली बॉन्डिंग को देखकर यह कहा जा सकता है कि कुछ रिश्ते भले ही बदल जाते हैं, लेकिन उनमें सम्मान और अपनापन बना रह सकता है. खान परिवार की यह झलक उनके प्रशंसकों के लिए एक सकारात्मक संदेश बनकर सामने आई है.