एसिड अटैक पीड़ित की जान बचाने आगे आईं दीपिका

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 03-09-2021
दीपिका
दीपिका

 

आवाज द वाॅयस /आगरा

जीवन के लिए संघर्ष कर रही एसिड अटैक का शिकार ‘बाला’ को एक नई उम्मीद मिली है. स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उनकी जान बचाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.

एसिड अटैक सर्वाइवर, जो किडनी की जानलेवा बीमारी से भी पीड़ित है, को जीवित रहने के लिए तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है. बात दीपिका तक पहुंची तो उन्होंने ‘बाला बचाओ‘ अभियान के लिए 10,00,000 रुपये दान कर दिया.

दरअसल, ‘बाला’ एक वास्तविक जीवन की कहानी है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक पीड़ित पर ही बनी थी. दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था.

‘बाला’ की दोनों किडनी फेल होने से उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है. वह किसी तरह डायलिसिस पर है. एसिड अटैक सर्वाइवर होने के कारण उनकी कमजोर इम्युनिटी पहले से जान के लिए खतरा बनी हुई है.

बाला को अभी इस त्रासदी से बाहर आने के लिए और अधिक आर्थिक मदद की आवश्यकता है. इसलिए छांव फाउंडेशन जितना संभव हो उतना समर्थन मांग रहा है.क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म ‘मिलाप‘ पर भी ‘सेव बाला‘ नाम से फंडरेजिंग कैंपेन शुरू किया गया है.