नए साल में ज़्यादा काम और परिवार के साथ समय बिताने की उम्मीद: शाहिद कपूर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-12-2025
Shahid Kapoor: Looking forward to more work and more time with family in the new year
Shahid Kapoor: Looking forward to more work and more time with family in the new year

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
साल 2025 के खत्म होने के साथ जहां कई लोग नए साल के संकल्प लेने की बात करते हैं, वहीं बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इस सोच से थोड़े अलग नज़र आते हैं। शाहिद का मानना है कि बदलाव के लिए किसी खास तारीख या नए साल का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, बल्कि जब दिल करे, तभी बदलाव कर लेना चाहिए।
 
ANI से बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा कि वह न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन में बहुत ज़्यादा यकीन नहीं रखते। उनके मुताबिक, अगर उन्हें कभी लगता है कि ज़िंदगी या खुद में किसी तरह का बदलाव ज़रूरी है, तो वह उसी वक्त उसे अपनाते हैं। साल के खत्म होने या नए साल के शुरू होने का इंतज़ार करना उन्हें सही नहीं लगता। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह अपनी निजी और पेशेवर ज़िंदगी से संतुष्ट हैं और अपने सफर से खुश हैं।
 
आने वाले साल को लेकर शाहिद कपूर की उम्मीदें काफी सादगी भरी हैं। उन्होंने कहा कि वह वही करना चाहते हैं जो अब तक करते आए हैं, लेकिन और बेहतर तरीके से। शाहिद ने साझा किया कि नए साल में वह ज़्यादा काम करना चाहते हैं, अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं और लोगों के बीच थोड़ी और सकारात्मकता, मुस्कान और प्यार फैलाना चाहते हैं। उनके लिए काम और परिवार दोनों ही बराबर अहम हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर के लिए आने वाला साल काफी व्यस्त रहने वाला है। वह एक बार फिर मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म ‘O’ Romeo’ में नज़र आएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी और दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने वाली है। इससे पहले शाहिद और विशाल भारद्वाज ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
ANI से बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा कि वह न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन में बहुत ज़्यादा यकीन नहीं रखते। उनके मुताबिक, अगर उन्हें कभी लगता है कि ज़िंदगी या खुद में किसी तरह का बदलाव ज़रूरी है, तो वह उसी वक्त उसे अपनाते हैं। साल के खत्म होने या नए साल के शुरू होने का इंतज़ार करना उन्हें सही नहीं लगता। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह अपनी निजी और पेशेवर ज़िंदगी से संतुष्ट हैं और अपने सफर से खुश हैं।
 
आने वाले साल को लेकर शाहिद कपूर की उम्मीदें काफी सादगी भरी हैं। उन्होंने कहा कि वह वही करना चाहते हैं जो अब तक करते आए हैं, लेकिन और बेहतर तरीके से। शाहिद ने साझा किया कि नए साल में वह ज़्यादा काम करना चाहते हैं, अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं और लोगों के बीच थोड़ी और सकारात्मकता, मुस्कान और प्यार फैलाना चाहते हैं। उनके लिए काम और परिवार दोनों ही बराबर अहम हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर के लिए आने वाला साल काफी व्यस्त रहने वाला है। वह एक बार फिर मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म ‘O’ Romeo’ में नज़र आएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी और दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने वाली है। इससे पहले शाहिद और विशाल भारद्वाज ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।