यूसुफ सलाहुद्दीन: एक ऐसे विधायक जो लेंगे 1000 विद्यार्थियों को गोद

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 21-06-2022
यूसुफ सलाहुद्दीन: एक ऐसे विधायक जो लेंगे 1000 विद्यार्थियों को गोद
यूसुफ सलाहुद्दीन: एक ऐसे विधायक जो लेंगे 1000 विद्यार्थियों को गोद

 

सेराज अनवर/पटना

सियासतदानों के बारे में लोगों की आम राय अच्छी नहीं होती. इसके उलट बिहार में एक ऐसे भी विधायक हैं जो राजनीति से अधिक शिक्षा पर जोर देते हैं.नाम है यूसुफ सलाहुद्दीन.बिहार विधान सभा के सदस्य हैं.इन्होंने बाढ़ से बदहाल कोसी क्षेत्र के नौनिहालों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है.एक हजार बच्चे-बच्चियों को गोद लेने का संकल्प लिया है.

इसके बाद कोसी क्षेत्र के विद्याार्थियों को आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास की है. आगे पढ़ना चाहते हैं, पर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से अपने सपनों को उड़ान नहीं दे पा रहे हैं, विधायक यूसुफ सलाउद्दीन उनके लिए उम्मीद बनकर सामने आए हैं.

यूसुफ ने रोजमाइन ट्रस्ट के सहयोग से अपने क्षेत्र के 1000 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गोद लेकर पढ़ाने का कार्यक्रम षुरू कर दिया है. रविवार को आयोजित शिक्षा पर सबका अधिकार कार्यक्रम में 8000से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ देश भर के 30कॉलेजों के चेयरमैन व डायरेक्टर शामिल हुए.

patna

यूसुफ़ सलाहुद्दीन और अम्बर

क्या है उद्देश्य ?

यूसुफ ने अपने संबोधन में कहा, ” प्रिय साथियों, आप सब को पता है कि कोसी नदी को बिहार के शोक के नाम से जाना जाता है, कई सालों से आ रही बाढ़ ने कोसी क्षेत्र को खोखला करने का काम किया है, जब उच्च शिक्षा की बात आती है तो छात्र-छात्राओं को अपने क्षेत्र में बेहतरीन कॉलेज और इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

लेकिन मैंने भी संकल्प लिया है रोजमाइन ट्रस्ट के मिशन संकल्प से जुड़कर क्षेत्र के 1000छात्र-छात्राओं को गोद लेकर पढ़ाऊंगा.छात्र-छात्राओं को बिहार से बाहर जहां बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और कॉलेज हैं वहां तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मेरी है.” कार्यक्रम का अयोजन रोजमाइन ट्रस्ट के माध्यम से खगड़िया जिले के सिमरी बख्तियारपुर स्टेट कैंपस वार्ड नं-6में किया गया है.

इसी कार्यक्रम में  यूसुफ सलाहुद्दीन ने कोसी क्षेत्र के 1000 छात्र-छात्राओं को गोद लेकर पढ़ाने का ऐलान किया.जिसके गवाह 30कॉलेजों के आला ओहदेदार भी बने.मौके पर खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और रोजमाइन ट्रस्ट के चेयरमैन अवैस अंबर भी मौजूद थे.

patna

चौधरी महबूब अली क़ैसर और अवैस अम्बर

कौन हैं यूसुफ सलाहुद्दीन ?

यूसुफ सलाहुद्दीन सिमरी बख्तियरपुर से लालु  प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं.2020विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत कर विधान सभा पहुंचे.खगड़िया के सम्मानित घराना(चौधरी स्टेट)से आते हैं.इनके पिता महबूब अली कैसर हज कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं.

अभी खगड़िया से सांसद हैं.यूसुफ राजनीति से अलग सोच रखते हैं.समाज के बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं.उनकी मुलाकात रोजमाइन ट्रस्ट के  चेयरमैन अवैस अंबर से पटना में हुई. उन्होंने आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं को न सिर्फ गोद लेने का निर्णय लिया,

अमल करना भी शुरू कर दिया है.इस संकल्प का अहम पहलू यह है कि मजहब की कोई कैद नहीं है.हिन्दू-मुस्लिम सभी विद्यार्थियों की भविष्य इस योजना के तहत संवारी जाएंगी.

patna

अवैस अंबर ने क्या कहा ?

रोजमाइन ट्रस्ट के चेयरमैन और नेशनल कैरियर काउंसलर अवैस अंबर ने कहा कि देश की हालत को ठीक करने के लिए सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को सुधाना जरूरी है. जिस दिन हमने देश के शिक्षा व्यवस्था को ठीक कर लिया और गांव को शिक्षित कर दिया, उस दिन गांव अपने आप विकसित हो जाएगा.

गलियां और सड़कें बन जाएंगी.उन्होंने कहा कि यूसुफ सलाहुद्दीन जैसे युवाओं का आगे आने से  उच्च शिक्षा के लिए चलाई जा रही मिशन संकल्प को घर-घर पहुंचाने में मदद मिलेगी. सांसद चौधरी महबूब अली कैसर  ने कहा कि शिक्षा से कोसी की तकदीर बदलेगी.

इसके लिए मैं अंबर और यूसुफ को धन्यवाद देता हूं जो शिक्षा के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं.इस प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर चंदन मिश्रा और रोजमाइन आईटी डायरेक्टर अखिल अखिलेश को सम्मानित किया गया.स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म 30 जून तक यूसुफ सलाहुद्दीन के आईटीआई कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर से प्राप्त किया जा सकता है.