अब्दुल कलाम के नाम बनने वाली साइंस सिटी होगी पटना की शान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 25-02-2021
अब्दुल कलाम के नाम बनने वाली साइंस सिटी होगी पटना की शान
अब्दुल कलाम के नाम बनने वाली साइंस सिटी होगी पटना की शान

 

सेराज अनवर / पटना
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार अल्पसंख्यकों का खास ख्याल रख रही है.सोमवार को पेश बजट में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 562.63 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बनने वाली साइंस पटना की शान होगी. 
project office
प्रोजेक्ट लागत 400 करोड़

नीतीश सरकार कलाम साहब की स्मृति को संजोने केलिए राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के निकट साइंस सिटी का निर्माण करा रही है, जिस पर कुल 397 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. प्रेमचंद रंगशाला के बगल में बन रही इस साइंस सिटी में पहली बार एक साथ आर्यभट्ट से लेकर कलाम तक का विजन दिखेगा. 
 
सिटी होेगी 20 एकड़ में

यह 20.48 एकड़ में बन रही. विश्वस्तरीय और देश का सबसे अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण कार्य इस साल तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसमें पांच दीर्घाएं अलग-अलग थीम पर आधारित होंगी. यह साइंस सिटी पूरी तरह से अत्याधुनिक और डिजिटल तकनीक से संचालित होगी. 
project in progress
कनाडा का थीम प्रोजेक्ट

साइंस सिटी की डिजाइन बेंगलुरु की कंपनी ‘फ्लाइंग एलिफेंट स्टूडियो’ ने तय की है. कनाडा (मॉनट्रियल) की कंपनी ‘जीएसएम प्रोजेक्ट’ ने साइंस सिटी की थीम निर्धारण किया है, साइंस सिटी में अत्याधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा और यहां 200 स्कूली बच्चों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी.
 
छात्र विज्ञान से होंगे रू-ब-रू

इसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइंस से जुड़े सवालों का जवाब तलाशने में मदद मिलेगी.वित्त मंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सबका साथ-सबका विश्वास और सबका विकास के साथ राज्य सरकार पूरे संकल्प के साथ सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बरकरार रखने के अलावा अकलियतों की उचित भागीदारी, रोजगार और शिक्षा पर आधारित मदरसा का आधुनिकीकरण,उर्दू का विकास, कब्रिस्तान की घेराबंदी तथा अल्पसंख्यक संस्थानों को सुदृढ़ करने जैसे काम किए गए हैं.
 
दरभंगा जिले के चंदनपटी लहेरियासराय स्थित मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी की ब्रांच का विस्तार, विकास केलिए बुनियादी सुविधा और अल्पसंख्यक हॉस्टल के निर्माण के लिए 20.876 भूमि का अधिग्रहण की मंजूरी के साथ 30.38 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है.
project in progress
अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं

इसके अलावा बिहार उर्दू अकादमी,अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार,बिहार राज्य हज समिति,बिहार राज्य सुन्नी एवं शिया वक्फ बोर्ड,बिहार अल्पसंख्यक आयोग,बिहार राज्य वित्त निगम द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित स्कीमों को तेजी से लागू कराया जा रहा है.नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण की खातिर बिहार स्टेट अल्पसंख्यक स्कूल स्कीम,बिहार स्टेट मदरसा आधुनिकीकरण स्कीम,बिहार स्टेट वक्फ विकास स्कीम, बिहार अल्पसंख्यक छात्र योजना,खुराक योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम,अल्पसंख्यक हॉस्टल योजना,मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना आदि कार्यक्रम भी चला रही है.
nitish dreem project
नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट

इन सब योजनाओं में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी पटना की शान में चार चांद लगाएगी. साइंस सिटी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में साइंस सिटी कारगर साबित होगा. साइंस के छात्र यहां आकर साइंस का प्रयोग भी कर सकेंगे. इस तरह की सुविधा यहां उपलब्ध करवाई जा रही है. 
 
साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मंत्री सुमित कुमार सिंह कहते हैं कि हमलोगों का पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द इसका निर्माण हो. साइट पर जाकर हम स्तिथि का जायजा लेंग. यह मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करागे.